झमाझम बारिश से दिल्ली-नोएडा वालों को उमस से राहत बिहार-UP के लिए IMD का अलर्ट
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार की तड़के बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं, एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में आज तड़के बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर की मौसम की भविष्यवाणी करते हुए आईएमडी ने आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जाताई है,
यहां बहुत भारी बारिश
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी से साथ अत्यंत भारी वर्षा (20 सेमी) होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (लगभग 12 सेमी के करीब ) होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (27 सेमी) देखी जा सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. कई इलकों में गरज-तड़प के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
Tags: Delhi Rain