माता वैष्णो देवी: कटरा में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष और वास्तु सम्मेलन दुनिया भर के प्रसिद्ध ज्योतिष हुए शामिल
माता वैष्णो देवी: कटरा में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष और वास्तु सम्मेलन दुनिया भर के प्रसिद्ध ज्योतिष हुए शामिल
सम्मेलन में दुनिया भर से ज्योतिषाचार्य व वास्तु विद्ववान पहुंचे हैं. यह उसी तरह ही है जिस तरह से डाक्टरों का कोई सम्मेलन हो और उसमें नई-नई बीमारियों से कैसे लड़ना है, अपने जूनियर डाक्टरों को क्या अनुभव बताना है कि कैसे आम जन का इलाज किया जा सकता है. ठीक उसी तरह से जनकल्याण के लिए वैदिक परंपरा को आगे बढाने के लिए ये कार्यक्रम है और इसमे दुनिया भर के विद्वान अपने जूनियर व शिष्यों को वास्तु कला और वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए लाए है.
श्रीनगर. माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के आधार शिविर कटरा (Katra) मे आज से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष और वास्तु सम्मेलन शुरू हुआ है, जो 8 सितंबर तक चलेगा. जिसमें देश भर से जाने-माने ज्योतिषाचार्य हिस्सा ले रहे है. यह कार्यक्रम मानव कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है और यही कारण है कि माता भगवती के चरणों से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में पहुंचे विद्वानों ने अपना विचार रखा और कहा कि इस सम्मेलन में दुनिया भर से ज्योतिषाचार्य व वास्तु विद्ववान पहुंचे हैं. यह उसी तरह ही है जिस तरह से डाक्टरों का कोई सम्मेलन हो और उसमें नई-नई बीमारियों से कैसे लड़ना है, अपने जूनियर डाक्टरों को क्या अनुभव बताना है कि कैसे आम जन का इलाज किया जा सकता है. ठीक उसी तरह से जनकल्याण के लिए वैदिक परंपरा को आगे बढाने के लिए ये कार्यक्रम है और इसमे दुनिया भर के विद्वान अपने जूनियर व शिष्यों को वास्तु कला और वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए लाए है.
150 से अधिक प्रख्यात विद्वान सम्मलेन में शामिल
सम्मेलन का शुभारंभ प्रख्यात ज्योतिषाचार्य अनिल वत्स और अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्रीपति एस्ट्रो वास्तु कंसल्टेंसी के संस्थापक डॉ सतपाल भारद्वाज ने कहा कि यह तीन दिवसीय एस्ट्रो कार्यक्रम का आयोजन लोक कल्याण, मानव कल्याण, प्राचीन वैदिक कौशल के उत्थान के लिए आयोजित किया गया है. एस्ट्रो कन्वेंशन में सैकड़ों सामान्य विद्वान दर्शकों के अलावा ज्योतिष, खगोल विज्ञान, वास्तु विद्या, आयुर्वेदाचार्य, गुप्त ज्ञान के विशेषज्ञ, टैरो, धर्म गुरु और आध्यात्मिक गुरु आदि 150 से अधिक प्रख्यात विद्वान इस सम्मलेन में भाग ले रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के हर कोने से ज्योतिषी भाग ले रहे हैं
कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, केरल, पश्चिम बंगाल के साथ ही नेपाल, मॉरीशस और भूटान आदि के भी ज्योतिषी भाग ले रहे हैं.
हर समस्या के समाधान के लिए अपनाएं 5 सरल ज्योतिषी उपाय
इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन के सीईओ शामिल
IAF यानी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन के सीईओ प्रदीप कुमार और डायरेक्टर दिव्या हरीश पिल्लई, विश्व प्रसिद्ध प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. अनिल वत्स, डॉ. एच.एस. रावत, धर्माचार्य और प्रख्यात ज्योतिषी पंडित लेख राज शर्मा, विश्व प्रसिद्ध हस्तरेखाविद्, डॉ दिवाकरन कुप्पकट्टू, मीता जानी – टैरोट, डॉ. हरि शर्मा – ताजिक ज्योतिषी, एस्ट्रो रमेश भोजराज द्विवेदी , ज्योतिर्विद खिवराज , एस्ट्रो महेंद्रनाथ मुंधरा, स्वामी ध्यान रहस्य, उमेश घीवाला, डॉ नरेंद्र भेसदादिया, मधुरराज वास्तु गुरु, पंडित एसके जोशी, शास्त्री विक्रम शर्मा, डॉ विक्रम वैद्य, डॉ. नीलम शर्मा, एस्ट्रो प्रवीण तिवारी, डॉ जिग्ना देसाई, अभिज्ञान जी आचार्य, डॉ. रवि भारद्वाज, एस्ट्रो हिरेंद्र शुक्ला, एस्ट्रो अतुल एम. भारद्वाज, डॉ. एस्ट्रो जोगिंदर नागपाल, एस्ट्रो सुब्रह्मण्यम आदि प्रमुख है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Astrology, Jammu and kashmir, KatraFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 16:46 IST