नकली CBI अफसर बनकर कवि नरेश सक्सेना को बनाया डिजिटल अरेस्ट मांगे पैसे

Lucknow News: सीबीआई मुंबई का अफसर बन कर जालसाजों ने कवि नरेश सक्सेना से वसूली की कोशिश की. जब जालसाजों को पता चला कि वे कवि हैं उन्होंने कई कविताएं भी सुनी. इस बीच मनी लांड्रिंग के मामले में फंसाने का डर दिखा कर उन्हें घर के एक कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर लिया.

नकली CBI अफसर बनकर कवि नरेश सक्सेना को बनाया डिजिटल अरेस्ट मांगे पैसे
हाइलाइट्स नकली सीबीआई अफसर बनकर मशहूर कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना को डिजिटल अरेस्ट किया जालसाजों ने 6 घंटे तक नरेश सक्सेना को एक कमरे बंद रखा और उनसे रुपयों की मांग की गई लखनऊ. जालसाजों ने नकली सीबीआई अफसर बनकर मशहूर कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. जालसाजों ने 6 घंटे तक नरेश सक्सेना को एक कमरे बंद रखा और उनसे उनकी और बैंक खतों की जानकारी भी हासिल कर ली. बस वे पैसे ट्रांसफर करने ही वाले थे कि परिवार वालों को शक हुआ और वे कमरे में पहुंच गए. परिवार की सतर्कता किसी भी तरह की ठगी नहीं हो पाई. दरअसल, सीबीआई मुंबई का अफसर बन कर जालसाजों ने कवि नरेश सक्सेना से वसूली की कोशिश की. जब जालसाजों को पता चला कि वे कवि हैं उन्होंने कई कविताएं भी सुनी. इस बीच मनी लांड्रिंग के मामले में फंसाने का डर दिखा कर उन्हें घर के एक कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इस बीच 6 घंटे तक कमरे में बंद रहने के चलते परिवार को शक हुआ. इसके बाद परिवार ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट से मुक्त करवाया. नरेश सक्सेना ने अपने डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी फेसबुक पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि बताया कि 7 जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे उनके व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर रोहन शर्मा बताते हुए पूछा कि क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? नरेश सक्सेना ने जब इनकार किया तो जालसाज ने कहा कि किसी ने आपके आधार का इस्तेमाल कर मुंबई के बैंक में खाता खोला है, जिससे करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है. आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है. आप को डिजिटल अरेस्ट किया जाता है. इसके बाद दरवाजा भीतर से बंद करवा पैसे मांगे. शातिर कई घंटे तक कोशिश करते रहे, लेकिन नरेश ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए. तब तक उनके परिजन पहुंच गए और कॉल को काट दिया. नरेश सक्सेना ने बताया कि इस दौरान जालसाजों ने उनसे कविताएं और शायरी भी सुनी. साथ ही उनसे बांसुरी भी बजवाई गई. गौरतलब है कि साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को ठगने का नया गोरखधंधा शुरू किया है. ऐसे तमाम मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें भोले भले लोगों को गलत केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठे गए हैं. Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 07:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed