गुजरात में कितने फीसदी वोटिंग अब तक क्लीयर नहीं हुई पिक्चर… EC ने बताई वजह
गुजरात में कितने फीसदी वोटिंग अब तक क्लीयर नहीं हुई पिक्चर… EC ने बताई वजह
Lok Sabha Election 2024: गुजरात बीजेपी का गढ़ है. पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के चीफ मिनिस्टर रहने के बाद ही देश के प्रधानमंत्री बने. इस बार गुजरात में वोट प्रतिशत में कमी आने की बात कही जा रही है. चुनाव आयोग की तरफ से इसपर प्रतिक्रिया दी गई.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गुजरात की सभी सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. चुनाव तीसरे चरण के तहत सोमवार को हुए लेकिन आज भी चुनाव आयोग की तरफ से राज्य में वोट प्रतिशत का सटीक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। ऐसा क्यों हो रहा है, चुनाव आयोग की तरफ से देरी की वजह भी बताई गई। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि डाक मतपत्र के आंकड़े जुड़ने के बाद शाम तक अंतिम आंकड़ा उपलब्ध होगा.
चुनाव आयोग के एक बयान में कहा गया, “गुजरात में अनुमानित मतदान 59.51 प्रतिशत दर्ज किया गया.” गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी भारती के अनुसार, मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े डाक मतपत्र के आंकड़ों के जुड़ने के बाद शाम तक उपलब्ध होंगे. भारती ने कहा, “मतदान केंद्र-वार डेटा अब सिस्टम में डाला जा रहा है और डाक मतपत्रों की गिनती बाकी है. इसलिए अंतिम आंकड़े में थोड़ी वृद्धि होगी, ज्यादा नहीं. यह 59.51 प्रतिशत मतदान लगभग अंतिम है.”
यह भी पढ़ें:- सर हमारे अफसर सुप्रीम कोर्ट में बिजी… ED ने हाईकोर्ट में दी दलील, फिर मनीष सिसोदिया ने कर दी यह शिकायत
आंकड़ों में मतदान कम क्यों?
इस बार गुजरात का वोट प्रतिशत 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 4.6 प्रतिशत कम है. 2019 में पूरे राज्य में 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ. गुजरात में कुल लोकसभा की 26 सीटें हैं जबकि इस बार चुनाव केवल 25 सीटों पर ही हुए हैं. सूरत में बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया है. जिन 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं उनमें 59.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. वलसाड निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 72.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र की अमरेली सीट पर सबसे कम 49.44 प्रतिशत मतदान हुआ. वलसाड 2019 में भी 75.22 प्रतिशत के प्रभावशाली मतदान के साथ शीर्ष स्थान पर था. यह एकमात्र सीट है जहां मंगलवार को 70 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे, जबकि अमरेली एकमात्र सीट है जहां 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ.
भरूच-बनासकांठा में BJP- INDI गठबंधन में टक्कर
भरूच और बनासकांठा सीटों पर क्रमशः 68.75 प्रतिशत और 68.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जहां भाजपा और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी लड़ाई देखी गई. वलसाड सीट को छोड़कर, तीन अन्य एसटी-आरक्षित सीटों – छोटा उदयपुर, दाहोद और बारडोली – में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. 2019 में 73.44 प्रतिशत मतदान के मुकाबले इस बार छोटा उदयपुर में 5.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दाहोद में इस बार 58.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 66.18 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 7.52 प्रतिशत कम है.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Election commission, Gujarat news, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed