अजब-गजब मौसम: सर्दी के बीच गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड कब होगी बारिश-बर्फबारी
अजब-गजब मौसम: सर्दी के बीच गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड कब होगी बारिश-बर्फबारी
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बीते सप्ताह ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरी थी. लेकिन मैदानी इलाकों में लगातार ड्राई स्पेल चल रहा है. नवंबर के बाद दिसंबर भी एक तरह से सूखा ही गुजर रहा है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम में गर्मी रिकार्ड तोड़ने लगी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जहां ज्यादा ठंड पड़ती है, वहां तापमान में असामान्य उछाल आया है. शिमला और कल्पा में दिसंबर महीने का सोमवार और मंगलवार को दूसरा रिकार्ड अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा, प्रदेश में पिछले 2 महीने से अधिक समय बारिश का इंतजार है. बारिश की कमी के कारण जल संकट भी शुरू हो गया है.
मंगलवार को शिमला का अधिकतम तापमान नॉर्मल की तुलना में 7 डिग्री ज्यादा के साथ 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इससे पहले, 8 दिसंबर 2017 में रिकॉर्ड तापमान 21.3 डिग्री था. कल्पा में 16 दिसंबर 1991 को रिकॉर्ड तापमान 19 डिग्री था, जबकि बीते सोमवार को कल्पा का अधिकतम तापमान नॉर्मल की तुलना में 9.9 डिग्री के उछाल के बाद 18.9 डिग्री पहुंच गया.
धर्मशाला के तापमान में भी नॉर्मल की तुलना में 6.6 का उछाल आया और 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान हो गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान भी नॉर्मल से 3.5 डिग्री ज्यादा हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कल्पा और धर्मशाला के तापमान में नॉर्मल की तुलना में 5 डिग्री और ताबो के तापमान में 6 डिग्री का उछाल आया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के 3 जिलों ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में कोल्ड-वेव का ऑरेंज अलर्ट और कांगड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. जाहिर है कि इससे मैदानी इलाकों में सुबह की शाम लोगों को खूब परेशान करेगी. यह अलर्ट अगले 72 घंटे यानी 3 दिन के लिए जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग का अनुमान.
कैसा रहेगा आने वाला मौसम
हिमाचल प्रदेश में आने वाले 18 और 19 दिसंबर को कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश में शीतलहर के चलते ठंड बढ़ेगी. हालांकि, बारिश और बर्फबारी नहीं होगी. 21 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है.
Tags: Bad weather, Heavy snowfall, Himachal pradesh, IMD forecastFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 09:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed