J&K: आतंकियों से एनकाउंटर में JCO शहीद 3 सैनिक घायल 4 दहशतगर्दों को घेरा
J&K: आतंकियों से एनकाउंटर में JCO शहीद 3 सैनिक घायल 4 दहशतगर्दों को घेरा
Kishtwar Encounter: अधिकारियों ने बताया कि इशबर जंगल एरिया से दो-तीन लोग हथियारों के साथ दिखे थे. इसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने इलाके में दो स्थानीय ट्रैकरों को बचाया है.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से काफी दूर जंगल इलाके में रविवार को आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के बाद आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी गई है. सेना ने शहीद सैनिक की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के तौर पर की और उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया.
अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में सुबह करीब 11 बजे उस समय एनकाउंटर शुरू हो गया जब सेना और पुलिस की टीम ने छिपे हुए आतंकवादियों की केशवान वन में घेराबंदी की. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर स्थान उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां पर वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे. उन्होंने कहा कि दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में बृहस्पतिवार शाम से एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है.
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, “आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खास खुफिया जानकारी के आधार पर, किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था. यह वही समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों (ग्राम रक्षा रक्षकों) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. उन्हें चुनौती दी गई और गोलीबारी शुरू हो गई.” अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में जेसीओ सहित सेना के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत ‘गंभीर’ बताई गई. बाद में जेसीओ शहीद हो गए.
सेना ने ‘एक्स’ पर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में बताया, “व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के जवान 2 पैरा (एसएफ) के बहादुर नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. सूबेदार राकेश भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त सीआई (आतंकवाद विरोधी) अभियान का हिस्सा थे. हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.”
इससे पहले, एक पुलिस प्रवक्ता ने भी पुष्टि की थी कि दो वीडीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर जारी है. अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी घिरे हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी है.
Tags: Indian army, Jammu kashmir, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 19:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed