बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और हासन सीट से मौजूदा जद-एस सांसद तथा एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स वीडियो मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिद्दारमैया ने एसआईटी से प्रज्वल रेवन्ना को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों को सेक्स स्कैंडल में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि जांच में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसआईटी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के लिए तलाशी तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. एसआईटी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की संभावना के बारे में भी जानकारी दी, जिससे जांच में तेजी आएगी.
इसके बाद ही एक बड़े घटनाक्रम में जद-एस सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स वीडियो घोटाले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार को उनके पिता और जद-एस विधायक एच.डी. रेवन्ना को हिरासत में ले लिया. बेंगलुरु में पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव कोर्ट द्वारा पीड़िता के अपहरण मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद रेवन्ना को हिरासत में लिया गया. एच.डी. रेवन्ना को बेंगलुरु के पद्मनाभनगर इलाके में स्थित उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के आवास से हिरासत में लिया गया है. उन्हें आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के परिसर में बने एसआईटी कार्यालय ले जाया गया है.
अपहरण केस: सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को SIT ने हिरासत में लिया, PA के फार्महाउस में मिली महिला
सूत्रों ने बताया कि एक महिला के अपहरण से संबंधित मामले में अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के तुरंत बाद एसआईटी अधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे. एच.डी. रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना ने कथित तौर पर महिला का यौन उत्पीड़न किया था. इससे पहले शनिवार को एसआईटी ने अपहृत महिला को एच.डी. रेवन्ना के निजी सहायक (पीए) राजशेखर के फार्महाउस से ढूंढ निकाला. यह फार्महाउस मैसूरु जिले के कालेनहल्ली गांव में है.
Tags: Karnataka, Karnataka CM, SiddaramaiahFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 23:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed