कौन हैं इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं मशहूर
कौन हैं इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं मशहूर
Santosh Kumar Singh IPS Story: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के ओएसडी समेत 7 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. गृह विभाग ने रात में 1 बजे तबादले के आदेश जारी किए. उज्जैन के आईजी संतोष कुमार सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
नई दिल्ली (Santosh Kumar Singh IPS Story). मध्य प्रदेश में मंगलवार (22 अक्टूबर) की आधी रात को कई तबादलों के आदेश जारी किए गए. इसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी समेत 7 आईपीएस अफसर शामिल हैं. इंदौर के पुलिस कमिश्नर रहे राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) का ओएसडी बनाया गया है. वहीं, उनकी जगह पर उज्जैन के आईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.
इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है. ऐसे में संतोष सिंह को पुलिस कमिश्नर के तौर पर कई बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होंगी (Indore Police Commissioner). वहां अपराध को कंट्रोल करना किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन उनका पुराना रिकॉर्ड देखते हुए लग रहा है कि वह इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा लेंगे. संतोेष कुमार सिंह पहले भी इंदौर में कार्यरत रहे हैं. तब उन्होंने कई बड़े अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला था. उन्होंने भूमाफिया पर भी नकल कसी थी.
Santosh Kumar Singh IPS: कौन हैं आईपीएस संतोष कुमार सिंह?
इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस संतोष कुमार सिंह काफी चर्चित हैं. उनके इंदौर कार्यकाल में रीगल तिराहे पर मुस्लिम समाज का बड़ा प्रदर्शन चर्चा का विषय बना था. वे प्रदेश के पहले आईपीएस हैं, जो ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर जैसे 3 बड़े शहरों में पुलिस कप्तान रह चुके हैं. वे बड़े संभागों में डीआईजी और आईजी पद की जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं. फिलहाल उन्हें इंदौर के चौथे पुलिस कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- हर दिन करें ये 5 काम, लाइफ में कभी नहीं होंगे फेल, IFS अफसर ने बताया सीक्रेट
सख्ती के लिए हैं चर्चित
इंदौर में संतोष कुमार सिंह की सख्ती की चर्चा होती है. कहा जाता है कि पुलिस को गुंडे-बदमाशों के हाथ-पैर तोड़ना इन्हीं ने सिखाया था. जब पिछली बार इंदौर में पोस्टिंग मिली थी तो गुंडों में खाकी वर्दी का खौफ बना दिया था. उन्होंने जनता के बीच पुलिस की छवि को भी सुधारा था. वह फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह रोजाना करीब 30 किलोमीटर पैदल चलते हैं और साइकिलिंग भी करते हैं. इंदौर में पोस्टिंग के दौरान वह सिमरोल थाना पैदल ही चले गए थे.
अपराधियों पर कसा नकेल
ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में एसपी रहते हुए उन्होंने कई गुंडों और गैंग को खत्म कर दिया था. उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में अपराधियों पर अंकुश लगाना मुश्किल होता है. लेकिन आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने इन शहरों को इतना अपराधमुक्त कर दिया कि महिलाएं देर रात भी घर से निकलने में घबराती नहीं हैं. उन्होंने दिल्ली, गुरुग्राम, आगरा, इटावा के कई ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर किया, जो ग्वालियर में सक्रिय रहते थे.
यह भी पढ़ें- यूपी सीएम के आदेश पर जल्द जारी होगा सरकारी रिजल्ट, नोट करें लेटेस्ट अपडेट्स
Tags: Indore news, Indore Police, IPS OfficerFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 09:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed