नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह ही चमकेगा UP का एक और शहर NBCC ने लिया जिम्मा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तरह ही चमकेगा UP का एक और शहर NBCC ने लिया जिम्मा
योगी राज में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा एक्सटेंशन, गाजियाबाद और मथुरा नहीं झांसी में भी विकास शुरू हो गया है. एनबीसीसी ने हाल ही में झांसी में खाली पड़े प्राधिकरणों की जमीनों को विकसित करने के लिए झांसी विकास प्राधिकरण (JDA) के साथ एक समझौता किया है.
झांसी. योगी राज में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा एक्सटेंशन, गाजियाबाद और मथुरा नहीं झांसी में भी विकास शुरू हो गया है. एनबीसीसी ने हाल ही में झांसी में खाली पड़े प्राधिकरणों की जमीनों को विकसित करने के लिए झांसी विकास प्राधिकरण (JDA) के साथ एक समझौता किया है. जेडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अधिकारी आलोक यादव और एनबीसीसी के कार्यपालक निदेशक प्रदीप शर्मा ने हस्ताक्षर किए. इस एमओयू में झांसी के शहरी इलाकों को नए सिरे से बसाना है. एनबीसीसी आने वाले दिनों में इस परियोजना के तहत झांसी में 710 करोड़ रुपये के अनुमानित मूल्य के दो प्रमुख भूखंडों का आवसीय निर्माण के लिए विकसित करेगी.
एनबीसीसी ने कहा है कि झांसी विकास प्राधिकरण के समझौते के बाद इस परियोजना से भविष्य में किसी यहां अन्य भूखंडों को भी विकसित करने में मदद मिलेगी. एनबीसीसी ने कहा है कि मौजूदा एमओयू के तहत झांसी-कानपुर राजमार्ग पर लगभग 12.28 एकड़ का भूखंड और मेडिकल कंपाउंड, कॉलेज रोड, कानपुर रोड, झांसी में लगभग 1.07 एकड़ का भूखंड शामिल है.
DL News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले हो जाएं सावधान, इतने घंटे की ट्रेनिंग और 6000 रुपया वसूलने की तैयारी.. जानें सबकुछ
इस समझौते तहत एनबीसीसी डिजाइन, निर्माण और प्रोजेक्ट को सथांतरण के लिए जिम्मेदार होगा. इस परियोजना के विकास से प्राप्त आय झांसी शहर को सौदर्यीकरण पर विकसित किया जाएगा. आने वाले दिनों में एनबीसीसी यहां पर कई परियोजनाओं का प्रबंधन और परामर्श सेवाएं देने के साथ-साथ यहां प्लाटिंग के लिए भी काम करेगा.
यूपी एक और शहर को चमकाने की तैयारी
बता दें कि झांसी बुंदेलखंड इलाके का एक बड़ा जिला है. यह शहर झांसी की रानी के नाम पर रखा गया है. यह शहर 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक भूमिका के लिए इतिहास में दर्ज है. इस शहर से तीन प्रमुख राजमार्ग गुजरते हैं. एनएच-27, एनएच-39 और एनएच-44 राजमार्ग झांसी शहर से गुजरता है.
इस शहर के विकास से बुंदेलखंड इलाके की तस्वीर बदल सकती है. इससे यहां पर टाउनशीप विकसित होगा ही. साथ में लग्जरी फ्लैट्स और भूखंडों पर बड़े-बड़े मॉल और विला भी बनाए जाएंगे. इससे इलाके में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा ही साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ इस इलाके में कई विकास कार्यों उद्घाटन कर चुके हैं. इससे आने वाले दिनों में झांसी शहर भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों को टक्कर देगी.
Tags: Jhansi news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed