₹6000 सौंप दी 42 श्रद्धालुओं की जान गिरफ्त में आए आतंकी ने किया खुलासा

रियासी आतंकी के हमले के मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार कर रियासी जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार आतंकी ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ के दौरान, किन बातों को हुआ खुलासा, जानने के लिए पढ़ें आगे...

₹6000 सौंप दी 42 श्रद्धालुओं की जान गिरफ्त में आए आतंकी ने किया खुलासा
Reasi Terrorist Attack: रियासी के शिवखोड़ी से वैष्‍णो देवी जा रही बस में सवार 42 श्रद्धालुओं की जिंदगी सिर्फ 6000 रुपए के लिए आतंकियों के हाथ सौंप दी गई. यह बड़ा खुलासा जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस की गिरफ्त में आए रियासी आतंकी हमले के मास्‍टर माइंड ने किया है. रियासी जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस आतंकी की पहचान हकमदीन के तौर पर हुई है. आतंकियों के लिए बतौर ओवर ग्राउंड वर्कर (ओडब्‍ल्‍यूजी) काम करने वाले हाकमदीन को राजौरी के बद्राही इलाके से गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं. रियासी जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा के अनुसार, हाकमदीन ही वह शख्‍स है, जिसने श्रद्धालुओं की बस में हमला करने वाले आतंकियों को न केवल अपने घर में पनाह दी, बल्कि उनके लिए खाना की व्‍यवस्‍था कर और अन्‍य लॉजेस्टिक सपोर्ट भी उपलब्‍ध कराए. यह भी पढ़़ें: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस पर आया दिल, फटाफट किया प्‍यार का इजहार, फिर हुआ कुछ ऐसा… सन्‍न रह गए सभी… वियतनाम के हो ची मिनह सिटी से प्‍लेन के टेकऑफ करते ही एक यात्री का दिल फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस पर आ गया. अपने प्‍यार का इजहार करने के चक्‍कर में इस यात्री ने मर्यादा की सभी हदों को पार कर दिया. इसके बाद क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि श्रद्धालुओं की बस में हमला करने वाले तीन आतं‍की थे. ये आतंकी वारदात से कुछ दिन पहले हाकमदीन के घर में रुके. हाकमदीन ने ही उन्‍हें जंगल के रास्‍ते उस जगह तक पहुंचाया, जहां से उन्‍होंने श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना निशाना बताया. इसके अलावा, हाकमदीन को शिवखोड़ी के रास्‍ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन के बारे में पता था, लिहाजा वह आतंकियों को उस रास्‍ते से मौका-ए-वारदात तक लेकर पहुंचा, जो सीसीटीवी कैमरों की जद से बाहर थे. इसके अलावा, आतंकी हमले के दौरान वह भी मौके पर मौजूद था. यह भी पढ़ें: घर से आ रही थीं अजीब सी आवाजें, अचानक पुलिस की हो गई दस्‍तक, सामने आया चौंकाने वाला सच, 25 गिरफ्तार… दक्षिण दिल्‍ली के कोटला मुबारकपुर स्थित एक घर से आ रही अजीब सी आवाजों के बारे में पता चलते ही पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी कर दी. इस घर से पुलिस ने कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. आखिर इस घर में क्‍या चल रहा था, जानने के लिए क्लिक करें. आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद हाकमदीन इन आतंकियों को लेकर वापस अपने घर आया और फिर उनको फरार होने में मदद भी की. इस पूरे काम के एवज में उसने आतंकियों से कुल छह हजार रुपए लिए. इस हमले को कब और कहां से अंजाम देना है, यह भी हाकमदीन ने ही तय किया था. रियासी जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा के अनुसार, रियासी आतंकी हमले मामले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. यह सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक आखिरी आतंकी या तो गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता या फिर मार नहीं गिराया जाता. Tags: Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed