पश्चिम बंगाल की इस सीट पर कभी ममता बनर्जी ने दी थी सोमनाथ चटर्जी को पटखनी

लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. इन 9 सीटों पर कुल 124 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां की जादवपुर सीट पर सभी की निगाहें डटी हुई हैं. जादवपुर में बीजेपी अपना खाता खोलने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

पश्चिम बंगाल की इस सीट पर कभी ममता बनर्जी ने दी थी सोमनाथ चटर्जी को पटखनी
Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting Date and Seats: कोलकाता की जादवपुर लोकसभा सीट जिसे ‘इंटेलेक्चुअल्स’ की सीट भी कहते हैं, वहां इस बार एक तरफ तृणमूल कांग्रेस- टीएमसी के टिकट पर अभिनेत्री शायनी घोष हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी ने लेखक व बुद्धिजीवी अनिर्बान गांगुली को मैदान में उतारा है. जादवपुर वो सीट है जहां से कभी ममता बनर्जी ने सोमनाथ चटर्जी को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती को मैदान में उतारा था जिनकी जीत हुई थी, लेकिन इस चुनाव के पहले ही मिमि ने स्थानीय नेताओं से नाराजगी जताते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. इस बार टीएमसी ने अभिनेत्री शायनी घोष को मैदान में उतारा है जिनका 2015 में सोशल मीडिया एक विवादित पोस्ट करके सुर्खियों में आयी थीं. शायनी ने शिवरात्री के दौरान शिवलिंग पर कांडोम पहनाने की तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खरी सुननी पड़ी थी. उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर किताब लिखने वाले अनिर्बान गांगुली ने भी शायनी पर इस मुद्दे को लेकर हमला बोला है. जादवपुर लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट पर 7वें और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. जादवपुर को बंगाल के बुद्धिजीवियों का गढ़ कहा जाता है. क्योंकि अभी तक यहां से जो लोग जीतकर दिल्ली गए हैं उनमें से अधिकांश कलाकार, गायक, प्रोफेसर और लेखक रहे हैं. इस बार भी लेखक और अभिनेत्री के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. इस चुनाव में यहां 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें टीएमसी, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई-एम सहित कई निर्दलीय उम्मीदवार हैं. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से संदीप नाथ और सीपीआई-एम ने सृजन भट्टाचार्य को टिकट दिया है. जादवपुर सीट पर टीएमसी और सीपीआई के बीच नूर-कुश्ती चलती रहती है. हालांकि, 2009 से यहां पर ममता बनर्जी की पार्टी का कब्जा है. 2004 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुजन चक्रवर्ती ने जीत हासिल की थी. खुद ममता बनर्जी 1984-1989 के दरम्यिान यहां से सांसद रह चुकी हैं. ममता बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव थीं और महज 29 वर्ष की आयु में उन्होंने माकपा के गढ़ में सेंध लगाते हुए सोमनाथ दा हराकर चुनाव जीता था. ममता बनर्जी से पहले सीपीआई के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी जादवपुर सीट से लगातार दो बार सांसद चुने गए थे. भारतीय जनता पार्टी ने भले ही यहां से कभी चुना नहीं जीता, लेकिन 2009 से अब की फाइट में वह दूसरे या तीसरे नंबर पर जरूर रही है. 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अनुपम हजारा 27.36 फीसदी (3,93,233) वोट लेकर दूसरे स्थान पर थे. बीजेपी का वोट प्रतिशत यहां लगातार बढ़ रहा है. 24 परगना जिले में आने वाले जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीट हैं. इनमें बारुईपुर पूर्व, बारुईपुर पश्चिम, सोनारपुर, भांगर, जादवपुर, सोनारपुर उत्तर और टॉलीगंज शामिल हैं. इनमें भांगर को छोड़कर सभी सीटों पर टीएमसी का कब्जा है. टॉलीगंज बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री का केंद्र है. Tags: Kolkata News, Loksabha Elections, Mamata banerjee, West Bengal Election NewsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed