फेमस होने के चक्कर में बना अपराधी! सीवान MP-MLA रंगदारी केस में बड़ा खुलासा
Siwan Threat Case: सीवान में जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी और विधायक इंद्रदेव पटेल को 10 लाख की धमकी देने वाला बृजेश हावड़ा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास मोबाइल भी बरामद कर लिया है. वहीं ने कहा कि फेमस होने के जुनून में ये अपराध किया है. अब जेल जाएगा.