IIM में एडमिशन कैसे मिलेगा सिर्फ CAT स्कोर से नहीं बनेगी बात नोट करें टिप्स
IIM में एडमिशन कैसे मिलेगा सिर्फ CAT स्कोर से नहीं बनेगी बात नोट करें टिप्स
IIM Admission Guidelines: देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, आईआईएम, में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट 2024 शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं हुआ है. अगर आप इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं. आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा के अलावा भी कई चीजें देखी जाती हैं.
नई दिल्ली (IIM Admission Guidelines). एमबीए करने के इच्छुक ज्यादातर कैंडिडेट्स आईआईएम में एडमिशन का सपना देखते हैं. हर साल 3 लाख से ज्यादा ग्रेजुएट्स आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा देते हैं. कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. कैट परीक्षा के जरिए देश के अन्य टॉप मैनेजमेंट में भी एडमिशन मिलता है. देश के विभिन्न राज्यों में 21 आईआईएम हैं. इनमें करीब 5500 सीटें हैं. कैट परीक्षा का स्तर काफी कठिन माना जाता है.
आईआईएम ने फिलहाल कैट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं की है. हालांकि माना जा रहा है कि जुलाई में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही कैट 2024 एग्जाम डेट की जानकारी भी दे दी जाएगी (CAT 2024 Exam Date). कैट परीक्षा नवंबर में हो सकती है. लेकिन क्या सिर्फ कैट में अच्छे मार्क्स के आधार देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट यानी आईआईएम में एडमिशन मिल सकता है? इसका जवाब है, नहीं. आईआईएम में सीट सिक्योर करने के लिए कैंडिडेट को कई अन्य लेवल्स पर भी परखा जाता है.
IIM Admission 2024: आईआईएम में सीट कैसे मिलेगी?
आईआईएम का कैंपस प्लेसमेंट शानदार होता है. यहां से पढ़ाई करने पर देश-विदेश में टॉप लेवल की यानी लाखों के पैकेज वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है. जानिए आईआईएम का शॉर्टलिस्टिंग क्राइटेरिया क्या है-
1- 10वीं बोर्ड परीक्षा के अंक
2- 12वीं बोर्ड रिजल्ट
3- ग्रेजुएशन में हासिल किए गए अंक
4- कैट परीक्षा का स्कोर
5- वर्क एक्सपीरियंस
6- एजुकेशन डायवर्सिटी
7- जेंडर डायवर्सिटी
यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 198 मार्क्स, 2024 में कब होगी कैट परीक्षा? जानिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम
IIM Shortlisting Criteria: कौन सा आईआईएम किसे कितना वेटेज देता है?
नीचे दिए गए टेबल के जरिए आप समझ सकते हैं कि देश के टॉप आईआईएम में एडमिशन के लिए किस क्राइटेरिया को कितना वेटेज दिया जाता है. IIM-AIIM-BIIM-CIIM-LIIM-IIIM-K10वीं रिजल्ट101510NA342512वीं रिजल्ट101515104015ग्रेजुएशन रिजल्ट101510NANAकैट स्कोर655556602045वर्क एक्सपीरियंस519NA10NA5जेंडर डायवर्सिटीNA545610एजुकेशन डायवर्सिटीYesNANA5NA10
यह भी पढ़ें- 21 IIM, 5500 सीटें, किसकी फीस है सबसे कम? कितने लाख का मिलेगा पैकेज?
Tags: Career Tips, College education, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 06:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed