सुपरटेक ट्विन टॉवर के गिरने पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट कही दिल को छू लेने वाली बात
सुपरटेक ट्विन टॉवर के गिरने पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट कही दिल को छू लेने वाली बात
Anand Mahindra tweet on twin towers demolition: उद्योगपति आनंद महिंद्र अक्सर अपने ट्विट से लोगों के दिलों को छूते रहते हैं. इस बार उन्होंने नोएडा में सुपरटेक ट्विन टॉवर के ध्वस्त होने के बाद लोगों को खूबसूरत संदेश दिया है. उन्होंने टॉवर के ध्वस्त होने के वीडियो को पोस्ट करते हुए यह संदेश दिया है.
हाइलाइट्सआनंद महिंद्रा ने कहा कभी-कभी बढ़े हुए अहंकार को नष्ट करने के लिए विस्फोटकों की आवश्यकता होती है आनंद महिंद्रा ने कहा ट्विन टॉवर का गिरना हमारे अहंकार के बढ़ते हुए खतरे की याद दिलाता हैआनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश देते रहते हैं
नई दिल्ली. उद्योगपति आनंद महिंद्रा कमाल के हाजिरजवाबी हैं. हर मौके के लिए उनका ट्वीट तैयार रहता है. उनके ट्वीट को हजारों लोग पसंद करते हैं. वे अक्सर इननोवेटिव चीजों पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसमें वे प्यारा सा संदेश भी देते हैं. इस बार उन्होंने नोएडा में सुपरटेक ट्विन टॉवर के ध्वस्त होने का वीडियो शेयर किया है और इस पर दिल को छू लेने वाली बात कही है. आनंद महिंद्रा ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें सबसे पहले ट्विन टॉवर को धाराशायी होते हुए दिखाया गया. इसके बाद वीडियो में अलग-अलग जगहों से अलग-अलग कोण से बिल्डिंग को गिरते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही आसपास के लोगों की हलचल और इस ध्वस्त होते हुए टॉवरों को कैमरे में कैद करने की बेचैनी को भी वीडियो में देखा जा सकता है.
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के साथ ही लिखा है कि आज मैं मंडे मोटीवेशन (प्रेरणादायी संदेश) के लिए ध्वस्त होते नोएडा सुपरटेक ट्विन टॉवर के वीडियो का इस्तेमाल क्यों कर रहा हूं. इसके बाद आनंद महिंद्रा खुद इसका जवाब देते हुए कहते हैं, “क्योंकि यह हमारे अहंकार के बढ़ते हुए खतरे की याद दिलाता है.” उन्होने आगे लिखा है कि “कभी-कभी हमें अपने इस बढ़े हुए अहंकार को नष्ट करने के लिए विस्फोटकों की आवश्यकता होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Anand mahindra, Trending news, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 11:32 IST