इंडिगो ने वामपंथी नेता की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध फेसबुक में ट्रोल्स ने निकाली भड़ास जानें मामला

IndiGo, Facebook, Kerala, CPM: सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था, जिसने घटना में शामिल तीनों लोगों के विमान में यात्रा करने पर कम से कम दो सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया है.

इंडिगो ने वामपंथी नेता की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध फेसबुक में ट्रोल्स ने निकाली भड़ास जानें मामला
नई दिल्ली: विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने विमान में हाथापाई करने के मामले में केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के संयोजक ई. पी. जयराजन और युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं पर एक तय अवधि के लिए उसके विमान में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि 13 जून को इंडिगो के विमान ने कन्नूर से उड़ान भरी थी. इसमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी सवार थे और कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी. विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरते ही, विमान में सवार जयराजन ने कथित तौर पर दो प्रदर्शनकारियों को धक्का देकर परे हटाया था. यूजर ने कहा- राज्य अपनी किंडिगो एयरलाइन शुरू करेगा एयरलाइन कंपनी के इस कदम की उसके फेसबुक पेज पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. इस मामले को लेकर लोग कंपनी को ट्रोल करने लगे. कन्नूर के प्रजेश टीके थायक्कू ने कंपनी के इस कदम पर टिप्पणी की और कहा कि “टीम इंटिगो, हम कम्युनिस्ट अब किंडिगो नामक अपनी एयरलाइन शुरू करेंगे. हम चित्तपान के एंडी को लोगो बनाएंगे. लालसलम केरल का आसमान लाल हो जाएगा वहीं एक यूजर ने लिखा कि पागल, कायरता, इंडिगो एयरलाइंस द्वारा निंदनीय कार्य. ‘केरल का आसमान लाल हो जाएगा, आपकी एयरलाइंस मर जाएगी.’ ‘के-गो’ आपके अन्याय का एकमात्र विकल्प है. फेसबुक यूजर नील सेबेस्टियन ने कहा चित्तप्पा की अपनी एयरलाइन ‘किंडी गो’ जल्द ही बेहतर सेवा और मानकों के साथ शुरू होगी. प्रतियोगिता इंडिगो की प्रतीक्षा करें. सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था, जिसने घटना में शामिल तीनों लोगों के विमान में यात्रा करने पर कम से कम दो सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया है. सूत्रों ने कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उड़ान भरने पर दो सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, जयराजन पर कितने समय के लिए प्रतिबंध लगाया गया है, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. हालांकि, कुछ खबरों में दावा किया गया है कि जयराजन पर तीन सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया है. ‘इंडिगो’ की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने कहा था कि उनका मंत्रालय कन्नूर-तिरुवनंतपुरम उड़ान में हुई घटना के संबंध में उचित कार्रवाई करेगा. (इनपुट भाषा के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indigo Airlines, Jyotiraditya Scindia, KeralaFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 21:58 IST