ब्लू वॉटर नेवी बनने की ओर बढ़ रही नौसेनाचीन-पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
ब्लू वॉटर नेवी बनने की ओर बढ़ रही नौसेनाचीन-पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
Indian Navy: भारत की नौसेना अब तेजी से आत्मनिर्भर नौसेना बनने की ओर अग्रसर है. इसके तहत 2047 तक भारतीय सेना पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगी. नेवी चीफ ने इसके बारे में एक ब्लू प्रिंट पेश किया है.
नई दिल्ली. भविष्य की जंग नीले समुद्र में ही लड़ी जाएगी. इसके लिए वो सभी देश जो कि समुद्री सीमा को साझा करते हैं, वो अपने को बड़ी तेजी से मजबूत करने में जुटे हैं. चाहे वो अमेरीका हो या फिर चीन या फिर पाकिस्तान. तो भारत भी पीछे कैसे रह सकता है. भारत तो खुद की तकनीक से खुद को ताकतवर बनाने में जुटा है. जिस प्लान के साथ बड़ी तेजी से भारत आगे बढ़ रहा है, वो है आत्मनिर्भरता के तहत 2047 तक पूरी तरह से स्वदेशी नेवी बना देना. नौसेना प्रमुख ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने वाले समय की नेवी का एक नजारा पेश किया है.
नौसेना प्रमुख के मुताबिक आत्मनिर्भर भारत के तहत इस वक्त कुल 62 शिप और 1 सबमरीन का निर्माण भारत में हो रहा है. इसके अलावा 31 शिप और सबमरीन को बनाने की मंजूरी हो चुकी है. जिसमें प्रोजेक्ट 17 B के तहत 7 स्टील्थ फ्रीगेट और प्रोजेक्ट 75 I के तहत 6 सबमरीन का निर्माण होना है. इसके अलावा एयरक्राफ़्ट कैरियर विक्रांत के लिए रफाल एम फाइटर और 3 स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन का रिपीट ऑर्डर फाइनल स्टेज पर है. उम्मीद है कि ये जल्दी पूरा हो जाएगा और अगले महीनों में इसकी डील पर दस्तखत हो सकते हैं.
चीन के नंबर रह जाएंगे बेकार
इसके साथ ही MQ9 ड्रोन और पुराने चीता चेतक हेलीकॉप्टर की जगह लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर भी लेने का प्लान है. साल 2030 तक भारतीय नौसेना 155 से 160 वॉरशिप नेवी बन जाएगी. पिछले सात साल में 30 से ज्यादा जंगी जहाजों को भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है. वहीं चीन दुनिया पर राज करने के मकसद से अपनी नौसेना को बढ़ा रहा है. फिलहाल 355 जंगी जहाज, पनडुब्बी, माइन स्वीपर, एयरक्रफ्ट कैरियर, एंफिबिवियस वॉर शिप हैं. 2025 तक चीन के वॉरशिप की संख्या 420 हो जाएगी.
Delhi Air Pollution: आप चाहते हैं हम सरकार चलाएं, हद है… 4 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
पाकिस्तान ने भी बढ़ाई अपनी ताकत
पीएलए नेवी अपनी बैटल फोर्स को साल 2030 तक 460 तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. अभी 24 के करीब जंगी जहाज वाली पाकिस्तानी नौसेना आने वाले दिनों में उनकी संख्या दोगुनी करने की राह पर है. पाकिस्तान साल 2035 तक अपने जंगी जहाजों की संख्या 50 तक कर देगा. हालांकि भारत को इन दोनों की बढ़ती नौसैन्य ताकत से कोई खतरा नहीं है. क्योंकि भारतीय नौसेना के पास वॉरशिप की भरमार है तो वहीं अनसिंकेबल शिप के तौर पर सैकड़ों द्वीप हैं. चीन के एनर्जी ट्रेड के समुद्री रूट भारत की कब्जे में हैं. भारत जब चाहे इसे चोक करके चीन की आर्थिक स्थिति खराब कर सकता है.
Tags: China, Indian navy, Indian Navy rescue operation, Pakistan armyFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 21:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed