कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत विरोधी रवैया जारी है. अभी तक ट्रूडो ही भारत के खिलाफ आरोप लगाते थे. अब उनके मंत्री भी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. हद तो तब हो गई जब कनाडा सरकार के एक मंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के बारे में बेतुकी बयानबाजी की. जिस पर भारत ने कनाडा को कड़ी फटकार लगाई है. वहां के राजदूत को समन भेजकर जवाब मांगा है. चेतावनी दी है कि इसके गंभीर नतीजे होंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमने कल कनाडाई उच्चायोग के रिप्रजेंटेटिव को तलब किया था. 29 अक्टूबर, 2024 को ओटावा में पब्लिक सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी पर स्थायी समिति की बैठक के दौरान उन्हें एक नोट दिया गया है. इसमें बताया गया कि भारत सरकार उप मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा समिति के समक्ष भारत के केंद्रीय गृह मंत्री के बारे में किए गए बेतुके और निराधार बयानों की कड़े शब्दों में विरोध करती है. कनाडा के उच्च अधिकारी भारत को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा अन्य देशों को प्रभावित करने की एक सोची समझी रणनीति के तहत जानबूझकर गलत बयानबाजी कर रहा है. इंटरनेशनल मीडिया में खबरें प्लांट की जा रही हैं. गलत सूचनाएं लीक की जा रही हैं. यह उसी प्लान का हिस्सा हैं, जो वर्षों से चला आ रहा है. भारत के साथ कनाडा सरकार का यह शत्रुतापूर्ण रवैया है. हमने बार-बार उन्हें चेताया है कि इस तरह की बयानबाजी के गंभीर नतीजे होंगे.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप jharkhabar.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.jharkhabar.com.com पर…
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed