बॉर्डर पर घूम रही थी गोरी महिला देखते ही सेना के जवानों ने बुलाया पास फिर
India Pakistan Border: भारत के सीमा पर अवैध रूप से घुसने वाले लोगों के खिलाफ गहन अभियान चलाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक विदेशी महिला पकड़ी गई है, जो सालों से भारत में रह रही है. उसके पास भारत के अवैध कागज भी हैं.
