भरूच की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग बुझाने में जुटीं दमकल की 10 गाड़ियां
Gujarat Chemical Factory Fire: भरूच के पानौली GIDC स्थित संगवी ऑर्गेनिक्स कंपनी में भीषण आग लगी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. प्रशासन ने परिसर खाली कराया, राहत कार्य जारी है. कारण अज्ञात हैं.
