ये बनेंगे किंग मेकर संजय राउत बोले- हमने पहले ही गठबंधन की कोशिश की थी

Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे से पहले महाविकास अघाड़ी ने किंग मेकर की तलाश शुरू कर दी है. एक्जिट पोल के बाद निर्दलीयों और वंचित अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर पर सबकी नजर है.

ये बनेंगे किंग मेकर संजय राउत बोले- हमने पहले ही गठबंधन की कोशिश की थी
Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ जाएंगे. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर राजनीतिक दलों ने गुणाभाग शुरू कर दिया है. अखिकतर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुती को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है. लेकिन, कुछ एग्जिट पोल महाविकास अघाड़ी को भी बहुमत के करीब बता रहे हैं. दूसरी बात यह कि एग्जिट पोल में दोनों गठबंधनों की संभावित सीटों की रेंज भी काफी व्यापक है. उदाहरण के लिए महायुती का रेंज 122 से 200 सीटों का है. इसी तरह महाविकास अघाड़ी का रेंज 82 से 156 का है. ऐसे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. चुनाव पूरी तरह से उलझा हुआ है. अन्य को मिलने वाली संभावित सीटों का रेंज भी काफी बड़ा है. एजेंसियों ने अन्य के खाते में 2 लेकर 29 सीटें मिलने की बात कही है. अगर ऐसा होता है तो किसी भी गठबंधन के सरकार बनाने की स्थिति में इनकी भूमिका काफी अहम हो जाती है. ऐसे में महाविकास अघाड़ी अभी से सक्रिय हो गई है. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया कि गठबंधन को बहुमत मिलेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि हम एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते हैं. महाविकास अघाड़ी कम से कम 160 सीटें जीत सकती हैं. हमारे साथ वामपंथी पार्टियां भी हैं, शकाप भी है. ये सभी महाविकास अघाड़ी के घटक हैं. साथ ही कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी हमें समर्थन देने की इच्छा जताई है. वंचित विकास अघाड़ी के प्रकाश अम्बेडकर के बारे मे पूछे जाने पर प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि वह एक लोकतांत्रिक नेता हैं. उन्होंने कहा है कि अगर उनके 50 से 60 उम्मीदवार निर्वाचित हो रहे हैं तो हम उन पर जरूर विचार करेंगे. साथ ही हमने लोकसभा में भी उनके साथ रहने का प्रयास किया था. संजय राउत ने कहा कि भाजपा राज्य में राष्ट्रपति शासन की चाल चल सकती है. लेकिन शनिवार को नतीजे आ जाएंगे और हमें स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा. फिर 24 को 25 विधायक यहां पहुंचेंगे, बैठकें होंगी और विधायक दल के नेता चुने जाएंगे. सत्ता के साथ जाएंगे अंबेडकर उधर, प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी को आवश्यक संख्याबल मिलता है तो वह उस पक्ष को चुनेंगे जो सरकार बना सके. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पोते ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में रहना चुनेगी. उन्होंने कहा कि अगर कल वीबीए को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के वास्ते किसी पार्टी या गठबंधन का समर्थन करने के लिए पर्याप्त संख्या मिल जाती है तो हम उसी के साथ रहना पसंद करेंगे जो सरकार बना सके. दलित नेता ने लिखा- हम सत्ता में रहना चुनेंगे. वीबीए ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने 2019 के राज्य चुनावों में 236 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. जिन सीट पर उसने चुनाव लड़ा था, उनमें उसका मत प्रतिशत 5.5 प्रतिशत रहा. Tags: Maharashtra Elections, NCP chief, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 12:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed