VIDEO: चलती ट्रेन से उतर रही महिला गिरी रेलवे कर्मचारी ने बचा ली जान लोगों ने जमकर की तारीफ
VIDEO: चलती ट्रेन से उतर रही महिला गिरी रेलवे कर्मचारी ने बचा ली जान लोगों ने जमकर की तारीफ
महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन पर कर्माचरी की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, भुसावल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिर गई. लेकिन सही समय पर बहादुरी दिखाते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ ने महिला को प्लेटफॉर्म के ऊपर खींच लिया.
मुंबई. महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन पर कर्माचरी की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, भुसावल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिर गई. हालांकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे रेलवे ने ट्वीटर पर शेयर किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की जान बचाने वाले कर्मचारी की जमकर तरीफ की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा कि रेल कर्मचारी की तत्परता से बची महिला यात्री की जान! महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई महिला को ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने बचाया. कृपया चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है. रेल कर्मचारी की तत्परता से बची महिला यात्री की जान!
महाराष्ट्र के भुसावल स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई महिला को ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ ने बचाया।
कृपया चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है। pic.twitter.com/dSk6aCKwIc
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य रेलवे के 10 कर्मचारियों यानी मुंबई मंडल के 2, भुसावल मंडल के 3, नागपुर मंडल के 2, पुणे मंडल के 2 और सोलापुर मंडल के एक कर्मचारी को ‘महाप्रबंधक सुरक्षा पुरस्कार’ प्रदान किया. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में आयोजित एक समारोह में जून 2022 के महीने के दौरान ड्यूटी के दौरान उनकी सतर्कता, अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कार दिए गए. पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र और 2000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Ministry of RailwaysFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 08:55 IST