जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं एक मौका चूक जाने पर ना हों निराश

JEE Advanced 2024: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई परीक्षा दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. इसमें परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कॉम्पिटीशन का लेवल हाई रहता है. जानिए जेईई मेंस व एडवांस्ड परीक्षा के लिए कैंडिडेट को कितने अटेंप्ट मिलते हैं.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं एक मौका चूक जाने पर ना हों निराश
नई दिल्ली (JEE Advanced 2024). हर परीक्षा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. यूपीएससी हो या जेईई परीक्षा, कैंडिडेट अपनी मर्जी से इन्हें चाहे कितनी ही बार नहीं दे सकता है. जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट संख्या अलग-अलग है. आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेंस परीक्षा पास करने वाले टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाते हैं. हर साल 9-12 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेंस परीक्षा देते हैं. मैथ्स के साथ 12वीं क्लास पास करने वाले स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं. इसका दूसरा चरण जेईई एडवांस्ड है (JEE Advanced 2024). जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार होती है लेकिन जेईई एडवांस्ड के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ एक मौका मिलता है. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले ही जेईई परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं. जानिए इन दोनों परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट को कितने अटेंप्ट मिलते हैं. Attempts for JEE Mains: जेईई मेंस परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? जेईई मेंस जेईई परीक्षा का पहला चरण है. कई इंजीनियरिंग संस्थानों में जेईई मेन स्कोर के आधार पर भी दाखिला मिल जाता है. लेकिन टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा स्कोर मायने रखता है. कोई भी कैंडिडेट 12वीं पास करने वाले साल से लगातार 3 सालों तक जेईई मेन परीक्षा दे सकता है. जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार होती है. इस हिसाब से स्टूडेंट को 6 बार जेईई मेन परीक्षा देने की अनुमति मिलती है. यह भी पढ़ें- किस IIT की फीस है सबसे कम? 10 लाख में हो जाएगा बीटेक, जानें कैसे Attempts for JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?  जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए जेईई मेन की टॉप ढाई लाख रैंक में शामिल होना जरूरी है. कोई भी कैंडिडेट लगातार 2 सालों में अधिकतम 2 बार ही JEE एडवांस्ड परीक्षा दे सकता है. IIT मद्रास ने यह भी घोषणा की थी कि जिन स्टूडेंट्स ने JEE एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह भी 26 मई को JEE एडवांस्ड 2024 परीक्षा दे सकते हैं. कोई भी कैंडिडेट लगातार 2 सालों में 2 बार से ज्यादा JEE एडवांस्ड 2024 परीक्षा नहीं दे सकता है. Tags: JEE Advance, JEE Exam, Jee main, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 07:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed