डेंगू को लेकर सरकार एक्शन में दिल्ली AIIMS सहित इन अस्पतालों दिया यह निर्देश

दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में डेंगू (Dengue) मच्छर ने डंक मारना शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर बुधवार को अहम बैठक की है. स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने डेंगू से बचाव और रोकथाम और तेज करने को कहा है. साथ ही कहा 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन नंबर भी शुरू करने को कहा है.

डेंगू को लेकर सरकार एक्शन में दिल्ली AIIMS सहित इन अस्पतालों दिया यह निर्देश
नई दिल्ली. दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में डेंगू (Dengue) मच्छर ने डंक मारना शुरू कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर बुधवार को अहम बैठक की है. स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने डेंगू से बचाव और रोकथाम और तेज करने को कहा है. साथ ही कहा 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन नंबर भी शुरू करने को कहा है. नड्डा ने दिल्ली एम्स को डेंगू के मरीजों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने को भी कहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में जहां जून तक डेंगू के 246 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, देश के दूसरे राज्य कर्नाटक में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में डेंगू के 7 हजार से ज्यादा केस अब तक आ चुके हैं. डेंगू से कर्नाटक में 6 लोगों की जान भी जा चुकी है. बता दें कि देश में हर साल जुलाई से सितंबर-अक्टूबर महीने तक डेंगू का खौफ रहता है. इस साल भी दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डेंगू से खौफ है. राजधानी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए हैं. इसके बावजूद डेंगू के मामलों में कमी नहीं आ रही है. दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू मरीजों का आना शुरू हो गया है. डेंगू के बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को अहम बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डेंगू ने शुरू कर दिया डराना जेपी नड्डा ने एक्स पर कहा, ‘आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डेंगू के मामलों की रोकथाम और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की. दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में वेक्टर-मुक्त प्रजनन स्थलों को सुनिश्चित करने और छात्रों को शिक्षित करने के लिए विभागों के साथ बैठकें और जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. केंद्र और राज्य स्तर पर हेल्पलाइन और भी अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगी. केंद्रीय अस्पताल और एम्स बेहतर नैदानिक ​​​​सुविधा के उपयोग के लिए डेंगू वार्ड और रेफरल सिस्टम स्थापित करेंगे.’ एमसीडी की क्या है तैयारी? इधर डेंगू के बढ़ते मामले पर एमसीडी ने कहा है कि मलेरिया निरीक्षकों, डीबीसी कार्यकर्ताओं, फील्ड कार्यकर्ताओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा घरों के किए जा रहे हैं. इसके अलावा हर वार्ड में विशेष अभियान और जागरूकता अभियान तेज कर दिए गए हैं. घरों, इमारतों और अन्य आवासीय परिसरों में मच्छर रोधी स्प्रे किया जा रहा है. इसके अलावा लार्वा मिलने पर मालिकों को कानूनी नोटिस भी दिया जा रहा है. एमसीडी ने निर्माण स्थलों, पार्कों, नर्सरी, अस्पतालों, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों जैसे संस्थानों को कवर करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है. डेंगू बुखार के ये हैं लक्षण डेंगू के लक्षणों में सिरदर्द, 104-105 तक बुखार होना, मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी आना, आंखों में दर्द, स्किन पर लाल चकत्ते होना और मुंह का स्वाद खराब होना आता है. डेंगू बुखार 7 से 10 दिन तक रहता है. कुछ मामलों में यह दो सप्ताह भी रह सकता है. इसलिए बिना डॉक्टर के सलाह से दवा लेने पर डेंगू मरीज की प्लेटलेट्स घट सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच फीसदी बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा है. ये भी पढ़ें: IAS-IPS या IFS…नीतीश का हमसफर नहीं बन सका कोई अफसर, क्या कलेक्टरी छोड़ आए मनीष वर्मा की गलेगी ‘दाल’ दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि क्यों दिल्ली के मंत्री किसी भी संकट के चरम पर पहुंचने के बाद उस पर संज्ञान लेते हैं? कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को मई में अस्पतालों को डेंगू पर नियंत्रण करने का निर्देश देना चाहिए था. अब से पहले भी केजरीवाल के शासन काल में साल 2015 में डेंगू के 15867 मामलों में 60 मौत, 2021 में 9613 मामलों में 23 मौत हो चुकी है. केजरीवाल सरकार हर मामले में पूरी तरह फेल साबित हुई है.’ Tags: Delhi AIIMS, Delhi Dengue Cases, Dengue outbreak, JP Nadda big statementFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 22:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed