यदि भैंसे की कुर्बानी से जमीयत ने मुसलमानों से क्‍यों की यह खास अपील

अगले सप्ताह सोमवार को देश में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन की ओर से दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं. इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कुछ ऐसा कहा है जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को विशेष ध्यान देना चाहिए.

यदि भैंसे की कुर्बानी से जमीयत ने मुसलमानों से क्‍यों की यह खास अपील
देश में मु्स्लिम समुदाय का बड़ा पर्व बकरीद को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके लिए खास निर्देश भी जारी किए जाते हैं. इस बीच मुस्लिम समुदाय की एक संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने मुसलमानों से ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी देते समय सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने और कुर्बान जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने का आग्रह किया है. कुर्बान जानवरों की तस्वीर देखकर कई पशुप्रेमियों की भावनाएं आहत हो जाती है. ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे देश में सोमवार को मनाई जाएगा. ईद-उल-अजहा पर मुसलमानों को अपने संदेश में जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि इस्लाम में कुर्बानी का कोई विकल्प नहीं है और यह एक धार्मिक कर्तव्य है जो हर मुसलमान के लिए अनिवार्य है. प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचें मदनी ने कहा, ‘मुसलमान कुर्बानी देते समय एहतियाती कदम उठाएं. खासतौर पर, कुर्बान जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें.” उन्होंने मुसलमानों से ‘कुर्बानी’ करते समय सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘यदि किसी स्थान पर शरारती तत्व भैंसे की कुर्बानी से रोकते हैं तो कुछ समझदार व प्रभावशाली लोग प्रशासन को जानकारी दें और फिर कुर्बानी की जाए.” उन्होंने मुसलमानों को ईद-उल-अजहा के अवसर पर सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और कहा कि पशुओं के अवशेष सड़कों व नालियों में नहीं फेंके जाने चाहिए, बल्कि उन्हें इस तरह दफनाया जाना चाहिए कि उससे बदबू न आए. मदनी ने कहा, “हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए कि हमारी कार्रवाई से किसी को ठेस न पहुंचे तथा सांप्रदायिक तत्वों की ओर से किसी भी प्रकार के उकसावे के प्रति धैर्य रखकर मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थानों में दर्ज कराई जानी चाहिए.” Tags: Bakra EidFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 18:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed