हाथरस DM ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से
हाथरस DM ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से
UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सरकारी अस्पताल का दौरा करने के लिए जिले के डीएम आशीष कुमार पहुंचे थे. डीएम ने अस्पताल में पहुंचकर मौके का जायजा लिया. साथ ही जल निकासी को लेकर तैयारी के भी निर्देश दिए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के हाल-चाल भी डीएम ने मौके पर पहुंचकर पूछे.
हाथरस. हाथरस में डीएम आशीष कुमार ने बागला जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. डीएम के निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. उन्होंने सीटी स्कैन कक्ष, पर्ची काउंटर, बाल रोग विभाग, ईएनटी कक्ष, एनपीपीसीडी कक्ष, वरिष्ठ परामर्शदाता कक्ष, दवा वितरण कक्ष, डेंगू वार्ड, एनआरसी कक्ष, ओपीडी, पैथोलॉजी, आपातकालीन कक्ष आदि का निरीक्षण किया. सीएमएस ने बताया कि प्रतिदिन 25-30 सीटी स्कैन किए जाते हैं.
रात यदि कोई मरीज आपातकालीन स्थिति में आता है तो चिकित्सक को बुलाकर मरीज का सीटी स्कैन कराया जाता है. लगभग 2 हजार मरीजों को ओपीडी के माध्यम से देखा जाता है. निरीक्षण के समय तक 129 मरीजों को पर्ची वितरित की गई थी. डीएम ने मरीजों के बैठने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. औषधि संग्रह कक्ष का निरीक्षण कर स्टॉक पंजिका से दवाओं का मिलान किया. स्टॉक पंजिका पूरी न पाए जाने पर डीएम ने फार्मासिस्ट को दो दिन में पंजिका को पूरी करने के निर्देश दिए.
वर्तमान में भर्ती हैं 5 बच्चे
पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. संध्या और आहार विशेषज्ञ पारूल जौहरी उपस्थित मिलीं. उन्होंने बताया कि केंद्र में 5-5 बेड के दो कक्ष संचालित हैं. एक कक्ष प्ले रूम का है. वर्तमान में कुल 5 बच्चे भर्ती हैं. बच्चों के माता-पिता से वार्ता की और भर्ती होने के कारण की जानकारी की. जिला चिकित्सालय में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी किस माध्यम से मिली. उन्होंने बताया कि आशा द्वारा जानकारी दी गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर हुआ है. वजन में वृद्धि हुई है.
जलभराव के लिए तैयारी के दिए निर्देश
डीएम ने डेंगू वॉर्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता की और चिकित्सकों द्वारा कराई गई जांचों के बारे में जानकारी ली. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए. इमरजेंसी वार्ड के बाहर जलभराव होने पर जलनिकासी के उचित प्रबंध करने और अस्पताल परिसर में नालियों की सफाई कराने के साथ ही ब्लीचिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए.
Tags: Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed