Dehradun: चार मंजिला मॉडर्न दून लाइब्रेरी तैयार किताबों के शौकीनों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Modern Doon Library Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मॉडर्न दून लाइब्रेरी तैयार हो चुकी है. चार मंजिला इस इमारत में किताबें, अखबार और मैगजीन्स के साथ-साथ ई-रीडिंग की व्यवस्था भी होगी.

Dehradun: चार मंजिला मॉडर्न दून लाइब्रेरी तैयार किताबों के शौकीनों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
रिपोर्ट- हिना आज़मी देहरादून. अगर आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहते हैं और पढ़ने का शौक रखते हैं, तो आपके लिए देहरादून शहर में मॉडर्न दून लाइब्रेरी (Modern Doon Library Dehradun) तैयार हो चुकी है. जल्द यह पाठकों के लिए खोल दी जाएगी. देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड के नजदीक लैंसडाउन चौक पर यह लाइब्रेरी बनाई गई है. चार मंजिला इस इमारत में किताबें, अखबार, मैगजीन्स के साथ-साथ ई-रीडिंग की व्यवस्था भी होगी. मॉडर्न दून लाइब्रेरी बनाने का काम 15 नवंबर 2019 को शुरू किया गया था. 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी इस लाइब्रेरी में 500 से 600 पाठकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसे बनाने के लिए करीब 13 करोड़ रुपये का बजट मिला था. वहीं, मॉडर्न दून लाइब्रेरी को उच्च तकनीक से युक्त बनाया गया है. इसमें ई-रीडिंग की सुविधा के साथ-साथ कई विषयों की पुस्तकें, समाचार पत्र और पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी देहरादून कलेक्टर ने शुरू की 'इस सर्दी लाएं बदलाव' मुहिम, आप भी जरूरतमंदों तक ऐसे पहुंचा सकते हैं गर्म कपड़े उत्तराखंड के पहाड़ों में जाम से मिल जाएगी मुक्ति, इन 12 जगहों पर बनेगी टनल पार्किंग MCD Exit Polls: एग्जिट पोल के नतीजों से उत्तराखंड के भाजपा नेताओं की क्यों बढ़ी है बेचैनी? Uttarakhand: अब छोटे-छोटे बच्चे भी हो रहे डायबिटीज के शिकार, जानिए एक्सपर्ट की राय असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर मेन एग्जाम में 213 क्वालीफाई, इंटरव्यू में चुने जाएंगे 63 उत्तराखंड में अपने इस खास वोट बैंक को और पॉवरफुल बनाने जा रही भाजपा सरकार, जानें प्लान अब आप बता पाएंगे कि कितना साफ है देहरादून, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां शुरू Dehradun: अंतिम सांसें गिन रही जनता की सवारी, RTA के फैसले से ऑटो-विक्रम चालकों में मचा हड़कंप Dehradun: देहरादून के इस रेस्टोरेंट में बन रही मंडुए की चाय, शौकीन जमकर ले रहे चुस्की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड में 9 योजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास किया, CM ने कही बड़ी बात उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी आजकल के दौर में छोटे बच्चे जो मोबाइल गेम में लगे रहते हैं, उनके अंदर किताबों के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए इस लाइब्रेरी में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस बीच बच्चों के लिए यहां स्‍पेशल किड्स जोन भी बनाया गया है. लाइब्रेरी खुलने से खुश हैं देहरादूनवासी देहरादून निवासी रुद्रांश का कहना है कि उन्हें किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है. वह इस लाइब्रेरी के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इतनी बड़ी लाइब्रेरी कहीं नहीं देखी है, जहां कई तरह की किताबें उन्हें पढ़ने के लिए मिलेंगी. वहीं, मिथिला का कहना है कि भले ही हम डिजिटल की दुनिया में जी रहे हो लेकिन हमें अगर पुराना इतिहास जानना है, तो हमें किताबों से जुड़े रहना होगा. देहरादून में बनी इस लाइब्रेरी से हम लोगों को किताबों से जुड़ने का मौका मिलेगा .यह सरकार द्वारा की गई अच्छी पहल है. स्मार्ट सिटी की सीईओ और देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि मॉडर्न दून लाइब्रेरी का काम पूरा हो चुका है. अब इसमें किताबों को शिफ्ट किया जा रहा है. मैनेजमेंट का काम पूरा होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. कैसे पहुंच सकते हैं मॉडर्न दून लाइब्रेरी? अगर आप देहरादून की सबसे बड़ी लाइब्रेरी ‘मॉडर्न दून लाइब्रेरी’ जाना चाहते हैं, तो आप सबसे पहले देहरादून के परेड ग्राउंड जाएं, जहां लैंसडाउन चौक पर यह लाइब्रेरी स्थित है. यहां शेयरिंग ऑटो की मदद से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 13:55 IST