सोलर पैनल लगाने पर सरकार देगी अनुदान ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ

हर घर सोलर अभियान के तहत गोरखपुर शहर के 75 हजार आवासीय भवनों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना का उद्देश्य शहर में हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा से जोड़ना है. गोरखपुर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में यूपीनेडा ने काम करना शुरूकर दिया है. सोलर पेनल लगाने के लिए सरकार अनुदान भी देगी.

सोलर पैनल लगाने पर सरकार देगी अनुदान ऐसे ले सकते हैं योजना का लाभ
गोरखपुर. शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में गोरखपुर ने हाल के वर्षों में जो उन्नति की है, उससे शहर को नॉलेज और मेडिकल सिटी’के रूप में नई पहचान मिली है. अब योगी सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना के तहत गोरखपुर जल्द ही ‘सोलर सिटी’ के रूप में भी जाना जाएगा. प्रदेश सरकार ने गोरखपुर को उन प्रमुख शहरों में शामिल किया है, जिन्हें सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. ‘हर घर सोलर अभियान’ के तहत शहर के 75 हजार आवासीय भवनों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना का उद्देश्य शहर में हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा से जोड़ना है. सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार दे रही है अनुदान गोरखपुर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में यूपीनेडा (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को तेजी से लागू करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे. जिससे घरों में 25 वर्षों तक बिजली खर्च में भारी बचत हो सकेगी. इस योजना में 1 से 10 किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शनधारी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से भरपूर अनुदान दिया जा रहा है. उदाहरण के लिए 1 किलोवाट के सोलर प्लांट पर केंद्र सरकार से 30 हजार और राज्य सरकार से 15 हजार का अनुदान मिल रहा है. इसी तरह 2 किलोवाट के सोलर प्लांट पर 90 हजार   का कुल अनुदान प्रदान किया जा रहा है. ऐसे ले सकते हैं योजन का लाभ सोलर पैनल लगवाने के लिए इच्छुक नागरिक http://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाकर गोरखपुर के निवासी ना केवल अपने बिजली बिलों में कटौती कर सकेंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देंगे. आने वाले समय में गोरखपुर का यह कदम शहर को सस्टेनेबल एनर्जी की दिशा में एक नई पहचान दिलाएगा. Tags: Gorakhpur news, Local18, Solar system, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 12:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed