गोवा कांग्रेस में संकटः पार्टी ने माइकल लोबो को विपक्ष के नेता पद से हटाया

गोवा कांग्रेस में संकटः पार्टी ने माइकल लोबो को विपक्ष के नेता पद से हटाया
पणजी. गोवा कांग्रेस में भारी संकट पैदा हो गया है. कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की कथित खबर के बीच पार्टी ने विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो को अबिलंब इस पद से निष्काषित कर दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के गोवा इंचार्ज दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हमारे ही कुछ नेताओं ने भाजपा के साथ मिलकर ऐसी साज़िश रची थी जिससे गोवा में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाए और दलबदल हो. दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कांग्रेस की गोवा इकाई के नेता माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भाजपा के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे थे, कांग्रेस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. फिलहाल तत्काल उन्हें पद से हटा दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Goa newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 21:40 IST