चांदनी चौक नहीं दिल्ली एनसीआर में यहां मिलता है सबसे सस्ता जूता कीमत इतना

गाज़ियाबाद का बजरिया शहर में जूता बाजार के नाम से फेमस है.. खास बात यह है कि यहां पर चांदनी चौक से भी सस्ते जूते आपको खरीदने पर मिल जाएंगे. यहां पर फॉर्मल, फैंसी, स्पोर्ट्स, प्रिंटेड आदि कई प्रकार के जूते आपको उचित दाम पर मिलेंगे.

चांदनी चौक नहीं दिल्ली एनसीआर में यहां मिलता है सबसे सस्ता जूता कीमत इतना
विशाल झा/गाज़ियाबाद: अगर अब तक आप भी दिल्ली के पुराने बाजारों में ही जूते की खरीदारी करने जाते है, सिर्फ इस कारण से क्योंकि वहां पर अच्छे और सस्ते जूते मिलते हैं. तो अब आपको अपने शहर गाजियाबाद के पुराने जूता बाजार के बारे में भी जानना जरूरी है. जी हां, ये बाजार मौजूद है गाजियाबाद के बजरिया में, यहां पर आपको फैंसी, फॉर्मल, स्पोर्ट्स, प्रिंटेड आदि कई प्रकार के जूते काफी कम दाम में मिल जाएंगे. अगर आप दामों की पड़ताल करेंगे, तो दिल्ली के चांदनी चौक से भी सस्ते जूते आप यहां से खरीद पाएंगे. जैसे ही आप इस बाजार में घुसेंगे वैसे ही दुकानों के बाहर अलग-अलग वैरायटी के ट्रेंडिंग जूते आपका ध्यान आकर्षित करेंगे. मार्केट में न केवल बने – बनाए जूते मिलते हैं, बल्कि यहां कस्टम जूते भी बनते हैं. मतलब आप अपने जूते का साइज और डिज़ाइन भी दे सकते हैं. यहां पर जूतों की कीमत 250 से  लेकर 550 रुपए तक के हैं. बाजार में मिलते हैं हर वैरायटी के जूते जूता व्यापारी मदन लाल गौतम ने बताया कि ये गाज़ियाबाद की 70 साल पुरानी मार्केट है. जहां हर वैरायटी के जूते मिलते हैं. यहां रविवार के दिन काफी भीड़ देखने को मिलती है. मदन खुद ही लेदर के जूते बनाते भी है, जहां आपको 700 या 800 रुपए में कस्टम जूते मिल जाएंगे. मदन यहां पुलिस के लिए बूट बनाते हैं. अगर मार्केट की टाइमिंग की बात करें, तो सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक आप यहां खरीदारी कर सकते हैं. किफायती दाम में मिलेंगे शानदार जूते ग्राहक अरविंद कुमार ने बताया की वो नॉएडा में रहते है और यहां गाज़ियाबाद जूते की खरीदारी के लिए आए है. अपने दोस्तों से ही इस जूते बाजार के बारे में सुना था. अरविंद फिलहाल आईटीबीपी में काम करते है, ऐसे में उन्हें मजबूत जूते चाहिए होते हैं, जो इस बाजार में आसानी से मिल जाते है. यहां आपको बेहद कम दामों में बेहतरीन क्वालिटी के लेदर शूज और चप्पल मिल जाएंगे. . Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed