जिसके बगावत से गिरी कांग्रेस सरकार 45 साल बाद घूमा पहिया तब अपनों से गए हार

Sharad Pawar: शरद पवार की गिनती देश के कद्दावर नेताओं में होती है. एक वक्‍त ऐसा भी था जब उन्‍हें प्रधानमंत्री का कैंडिडेट तक माना जाता था. ये वही शरद पवार हैं, जिन्‍होंने कांग्रेस पार्टी को दो बार जोर का झटका दिया था. पहली बार साल 1978 में जब कांग्रेस की वसंत दादा पाटिल की सरकार को गिरा दिया और खुद मुख्‍यमंत्री बन बैठे थे. दूसरा, साल 1999 में जब सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मामला उठाते हुए कांग्रेस पार्टी को तोड़ दिया.

जिसके बगावत से गिरी कांग्रेस सरकार 45 साल बाद घूमा पहिया तब अपनों से गए हार