एमबीबीएस करने के लिए चीन क्यों जाते हैं भारतीय क्या मिलता है फायदा

MBBS in China, Medical Colleges in China: हर साल हजारों भारतीय स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए चीन जाते हैं. कोरोना काल के बाद से चीन में पढ़ाई करना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन अब फिर से भारतीय स्टूडेंट्स डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए चीन जाने लगे हैं. जानिए चीन से एमबीबीएस करने के क्या फायदे हैं.

एमबीबीएस करने के लिए चीन क्यों जाते हैं भारतीय क्या मिलता है फायदा
नई दिल्ली (MBBS in China, Medical Colleges in China). भारत से एमबीबीएस करना न सिर्फ महंगा है, बल्कि यहां के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन भी बहुत मुश्किल से मिलता है. इसीलिए बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स एमबीबीएस करने के लिए चीन, रशिया, किर्गिस्तान जैसे देशों का रुख करते हैं. बीच में भारत-चीन संबंधों में तल्खी आने की वजह से भारतीय स्टूडेंट्स के चीन जाने पर रोक लग दी गई थी. लेकिन फिलहाल हालात में थोड़ा सुधार हुआ है. चीन के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के कई फायदे हैं (Medical Colleges in China). भारत की तुलना में वहां पढ़ाई सस्ती है और एडमिशन भी आसानी से मिल जाता है. अगर आप भी डॉक्टरी की पढ़ाई यानी एमबीबीएस करने के लिए चीन जाना चाहते हैं तो वहां के मेडिकल कॉलेज की रैंक चेक कर लें. इससे आपको विदेश में सही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने में मदद मिलेगी. जानिए चीन से एमबीबीएस करने के कुछ खास फायदे. MBBS in China: चीन से एमबीबीएस के क्या फायदे हैं? चीन से एमबीबीएस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को नीचे लिखे फायदे जानकर अपना निर्णय लेने में आसानी होगी. जानिए चीन से मेडिकल की पढ़ाई में क्या खास है- 1. कम फीस (MBBS China Fees): चीन में एमबीबीएस की फीस भारत की तुलना में कम है. जिन स्टूडेंट्स का बजट कम है, वो चीन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. 2. हाई क्वॉलिटी एजुकेशन (China MBBS Syllabus): चीन के मेडिकल कॉलेज विश्व स्तर की शिक्षा प्रदान करते हैं. यहां भारत के अलावा भी कई अन्य देशों के स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए आते हैं. 3. मान्यता प्राप्त: चीन के मेडिकल कॉलेज को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त है. यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा में नहीं कर पाएंगे नकल, न होगा पेपर लीक, बड़े बदलाव की तैयारी 4. अंतरराष्ट्रीय मानक: चीन के मेडिकल कॉलेज अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार शिक्षा प्रदान करते हैं. इससे आपको अन्य देशों में भी प्रैक्टिस करने में मदद मिल जाती है. 5. प्रैक्टिकल एक्सपोजर: चीन के मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स को थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल एजुकेशन भी प्रदान की जाती है. 6. मॉडर्न फैसिलिटी: चीन के ज्यादातर मेडिकल कॉलेज में आधुनिक सुविधाएं और उपकरण मौजूद हैं. इससे ट्रेनिंग आसान हो जाती है. 7. अनुसंधान के अवसर (Medical Research): चीन के मेडिकल कॉलेज में अनुसंधान यानी रिसर्च के अवसर आसानी से मिल जाते हैं. यह भी पढ़ें- NEET में नहीं मिलेंगे अनगिनत मौके, डॉक्टर बनना है तो इतने अटेंप्ट में करें पास 8. विविध संस्कृति: चीन में अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स के होने की वजह से विविध संस्कृति का अनुभव करने का अवसर मिलता है. 9. भाषा की सुविधा: चीन में ज्यादातर मेडिकल कॉलेज अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करते हैं. इससे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए वहां पढ़ाई करना और उसे समझना आसान हो जाता है. 10. रोजगार के अवसर (MBBS Empolyment): चीन से एमबीबीएस करने के बाद विश्वभर में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं. चीन में एमबीबीएस करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 1. 12वीं की मार्कशीट 2. पासपोर्ट 3. जन्म प्रमाण पत्र 4. मेडिकल सर्टिफिकेट 5. वीजा यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद कर लें ये कोर्स, फटाफट मिलेगी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी Medical Colleges in China: चीन में एमबीबीएस करने के लिए मेडिकल कॉलेज 1. पेकिंग यूनिवर्सिटी 2. शंघाई जियाओ टोंग यूनिवर्सिटी 3. Tsinghua यूनिवर्सिटी 4. वुहान यूनिवर्सिटी 5. जिनान यूनिवर्सिटी Tags: China news, Government Medical College, International news, MBBS student, Medical EducationFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed