यहां से कर लिए पढ़ाईतो पैसों से भरे रहेंगे जेब! मिलेगा 675 लाख का स्टाइपेंड
यहां से कर लिए पढ़ाईतो पैसों से भरे रहेंगे जेब! मिलेगा 675 लाख का स्टाइपेंड
Internship: ग्रेजुएशन करने के बाद देखा गया है कि अधिकांश लोग मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं. इसके पीछे प्लेसमेंट के जरिए अच्छा स्टाइपेंड वाला इंटर्नशिप और बाद में अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए.
Internship: मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के पीछे लोगों का मकसद अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना होता है. इसी चाहत में अधिकांश लोग ग्रेजुएशन करने के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं. जो कोई भी मैनेजमेंट की पढ़ाई करने की ख्वाहिश रखते हैं, तो उनकी पहली च्वाइस आईआईएम होती है. यहां से पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को CAT की परीक्षा को पास करना होता है. इसे पास करने के बाद भी लोगों की चिंता रहती है कि कहां से पढ़ाई करें, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली इंटर्नशिप के साथ नौकरी भी मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम आईआईएम कलकत्ता है.
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता ने अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के 61वें बैच के लिए 2024 ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट का समापन किया, जिसमें संस्थान ने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट प्राप्त किया. इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में 475 छात्रों को 564 ऑफर दिए गए, जो कि 25 अक्टूबर को पूरी हुई है. आईआईएम कलकत्ता के अनुसार इस साल का औसत मासिक स्टाइपेंड 1.89 लाख रुपये प्रतिमाह रहा, जबकि औसत 2 लाख रुपये प्रतिमाह का रहा, जो कि एक नया रिकॉर्ड है.
6.75 लाख प्रतिमाह का मिला स्टाइपेंड
इस साल का सबसे अधिक डोमेस्टिक स्टाइपेंड 3.67 लाख रुपये प्रतिमाह और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 6.75 लाख रुपये प्रतिमाह का था. टॉप 5% छात्रों ने लगभग 3 लाख रुपये प्रतिमाह का औसत मासिक स्टाइपेंड प्राप्त किया है. इस साल की प्लेसमेंट प्रक्रिया हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 175 से अधिक रिक्रूटर्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान विभिन्न क्रॉस-फंक्शनल भूमिकाओं के लिए अवसर प्रदान किए गए हैं.
इन सेक्टरों से इंटर्नशिप के मिले ऑफर
एफएमसीजी, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस, कंसल्टेंसी, टेक्नोलॉजी, एनालिटिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, और एजुकेशन जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों की कंपनियों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया. संस्थान की क्लस्टर-कोहोर्ट प्रक्रिया और “ड्रीम ऑफर” जैसे विशेष प्रावधानों के माध्यम से बेहतर छात्र-रिक्रूटर मेल प्राप्त करना संभव हुआ, जिससे यह प्रक्रिया छात्रों और रिक्रूटर दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेसमेंट प्रक्रिया की अध्यक्ष प्रोफेसर रितु मेहता ने कहा कि समर इंटर्नशिप ऑफ़र के ये नतीजे एक बार फिर हमारे छात्रों की हाईस्ट कंपीटेटिव माहौल में तैयारियों को दिखाते हैं. वैश्विक लेवल पर नौकरी की मांग में कमी के बावजूद हमारे रिक्रूटर का हमारे छात्रों और शैक्षणिक प्रक्रियाओं पर विश्वास बना हुआ है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं.
ये भी पढ़ें…
मिलिट्री कॉलेज से की पढ़ाई, NDA में हासिल की रैंक 2, ऐसे पूरा किया सेना में ऑफिसर बनने का सपना
UP Police और Bihar Police कांस्टेबल रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होगा जारी
Tags: Education news, Entrance exams, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed