10 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी 12वीं पास करते ही इन कोर्सेस में लें एडमिशन

High Paying Courses, High Paying Jobs: बीते कुछ सालों में एजुकेशन सेक्टर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इन दिनों हाई पेइंग सर्टिफिकेट कोर्सेस की वैल्यू काफी बढ़ गई है. 12वीं पास करने के बाद कुछ खास सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेकर 10 लाख रुपये से ज्यादा वाली नौकरी आसानी से हासिल की जा सकती है.

10 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी 12वीं पास करते ही इन कोर्सेस में लें एडमिशन
नई दिल्ली (High Paying Courses, High Paying Jobs). अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल करने के लिए अब 3 या 4 साल के डिग्री कोर्स करने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कुछ सर्टिफिकेट कोर्स करके भी 10 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं. इन दिनों विभिन्न फील्ड्स में सर्टिफिकेट कोर्स की वैल्यू बढ़ गई है. हाई पेइंग सर्टिफिकेट कोर्स करके मनचाही नौकरी के लिए आवेदन करना आसान हो जाता है. 12वीं के बाद क्या करें? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब ढूंढना काफी मुश्किल होता है. हर किसी का जिंदगी को लेकर अपना खास लक्ष्य होता है. कुछ स्टूडेंट्स अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल करना चाहते हैं. कुछ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी तक पढ़ाई करते हैं यानी अपनी एजुकेशन पर ही फोकस रखते हैं. अगर आप जल्द से जल्द 7 फिगर सैलरी यानी 10 लाख से ज्यादा वाली नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो ये सर्टिफिकेट कोर्स आपके काम आ सकते हैं (High Paying Jobs). High Paying Certificate Courses: हाई पेइंग सर्टिफिकेट कोर्सेस लिस्ट 1- डेटा एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन (Data Analytics Certification) डेटा एनालिटिक्स कोर्स काफी डिमांड में है. इस क्षेत्र में नौकरियों की बहार है. छोटी-बड़ी, हर तरह की कंपनी अब डेटा आधारित फैसलों पर निर्भर है. डेटा एनालिटिक्स में सर्टिफिकेट हासिल करके प्रोफेशनल कॉम्प्लेक्स डेटा सेट्स को एनालाइज और इंटरप्रेट कर सकते हैं. डेटा एनालिस्ट की शुरुआती सैलरी 7 लाख 60 हजार और अनुभव के बाद 17 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यह सर्टिफिकेट डेटा साइंटिस्ट, बिजनेल एनालिस्ट और प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी दिलवा सकता है. 2. बिग डेटा सर्टिफिकेशन (Big Data Certification) जो कंपनियां बड़े स्तर पर इन्फॉर्मेशन को मैनेज करती हैं, उन्हें बिग डेटा के क्षेत्र में अनुभवी लोगों की तलाश होती है. बिग डेटा सर्टिफिकेशन कोर्स डेटा को स्टोर और एनालाइज करना सिखाता है. बिग डेटा सर्टिफिकेट हासिल करके 8 लाख 17 हजार तक की एवरेज सैलरी वाली नौकरी आसानी से मिल सकती है. वहीं, अनुभव बढ़ने के साथ आप 12 लाख 80 हजार तक की सैलरी भी डिमांड कर सकते हैं. ये प्रोफेशनल्स कंपनियों को स्ट्रैटजी बनाने में मदद करते हैं. यह भी पढ़ें- किस देश में CA की सैलरी सबसे ज्यादा होती है? भारत में 1 महीने में कितनी कमाई? 3. एडब्ल्यूएस सर्टिफाइड सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट (AWS Certified Solutions Architect) एमेजॉन वेब सर्विसेज के लिए स्केलेबल सॉल्यूशन डिजाइन करने के लिए AWS Certified Solutions Architect सर्टिफिकेट होना जरूरी है. यह आईटी इंडस्ट्री के सबसे शानदार करियर ऑप्शंस में शामिल है. इसमें सैलरी भी काफी हाई-फाई मिलती है. एडब्ल्यूएस सर्टिफाइड सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट का शुरुआती सैलरी पैकेज 2.5 लाख से शुरू होता है. वहीं, अनुभव के साथ पैकेज 16 लाख तक बढ़ जाता है. आने वाले समय में क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ ही इस कोर्स की भी वैल्यू बढ़ेगी. 4. सीआईएसएसपी (CISSP-Certified Information Systems Security Professional) साइबरसिक्योरिटी सबसे ज्यादा डिमांडिंग करियर ऑप्शन में शामिल है. इस क्षेत्र में नौकरी हासिल करने के लिए सीआईएसएसपी सर्टिफिकेशन काफी काम आ सकता है. इस सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए सिक्योरिटी प्रोग्राम को डिजाइन और मैनेज करना सीखा जा सकता है. इस सर्टिफिकेट को हासिल करने वाले युवा 60 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की नौकरी पा सकते हैं. अगले कुछ सालों में इस सर्टिफिकेशन वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड काफी बढ़ जाएगी. 5. गूगल सर्टिफाइड प्रोफेशनल डेटा इंजीनियर (Google Certified Professional Data Engineer) यह गूगल क्लाउड डेटा इंजीनियरिंग और मशीन लर्निंग सर्टिफिकेट कोर्स है. इसे हासिल करके प्रोफेशनल डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम को डिजाइन करना सीख सकते हैं. गूगल सर्टिफाइड प्रोफेशनल डेटा इंजीनियर 7,75,721 रुपये से 19,96,000 सालाना सैलरी तक कमा सकते हैं. आईटी या क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में नौकरी कर रहे युवा इंडस्ट्री में अनुभव हासिल करने के बाद यह सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. अगले कई दशकों तक भी यह डिमांड में रहेगा. यह भी पढ़ें- IIM में सिर्फ एमबीए ही नहीं, होते हैं ये भी कोर्स, मिल जाएगा लाखों का पैकेज Tags: Career Tips, Job and career, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 10:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed