सोनिया गांधी से तीसरे दिन ईडी की पूछताछ विरोध में कांग्रेस के बागियों ने संभाला मोर्चा 10 पॉइंट्स
सोनिया गांधी से तीसरे दिन ईडी की पूछताछ विरोध में कांग्रेस के बागियों ने संभाला मोर्चा 10 पॉइंट्स
सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस के कथित बागी गुट G 23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहले के जमाने में जंग होती थी तो बादशाह की तरफ से हिदायत होती थी कि औरत पर हाथ नहीं उठाना और बीमार पर हाथ नहीं उठाना है लेकिन ईडी सोनिया गांधी को परेशान कर रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा- चोरी भी और सीनाजोरी भी, भ्रष्टाचार भी और बवाल भी.
नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष से तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. सोनिया अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. सोनिया से पूछताछ के विरोध में बुधवार को कांग्रेस के कथित बागी गुट G 23 के नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इससे पहले, सोनिया से 2 दिन में करीब 8 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. ईडी सोनिया गांधी से सवाल जवाब के जरिए यह जानने की कोशिश कर रही है कि हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का किन हालात में और कैसे यंग इंडियन कंपनी ने अधिग्रहण किया. यंग इंडियन में सोनिया और राहुल गांधी की बड़ी हिस्सेदारी है. आइए बताते हैं, मामले से जुड़े 10 अपडेट. ईडी की अडिशनल डायरेक्टर मोनिका शर्मा की अगुआई में अधिकारियों की टीम ने सोनिया गांधी से पूछताछ की थी. मंगलवार को सोनिया गांधी सुबह अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ ईडी के ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंची थीं. थोड़ी देर बाद राहुल गांधी वापस चले गए थे. लेकिन प्रियंका ईडी दफ्तर में अलग कमरे में रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने सोनिया से करीब 30 सवालों पर उनके जवाब लिए. ये सवाल नेशनल हेराल्ड अखबार और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से संबंधित थे. सोनिया गांधी से मंगलवार सुबह 11 बजे ईडी ने पूछताछ शुरू की, जो शाम 7 बजे तक चली. बीच में डेढ़ घंटे के लंच ब्रेक के लिए उन्हें घर जाने दिया गया. मंगलवार को सोनिया से हेराल्ड अखबार के कामकाज, संचालन, विभिन्न पदाधिकारियों की भूमिका और हेराल्ड व यंग इंडियन में उनके और राहुल गांधी की भूमिकाओं के बारे में सवाल किए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि वह सोनिया के बयान की राहुल गांधी के बयानों से पुष्टि भी करेंगे क्योंकि दोनों ही यंग इंडियन के बड़े शेयरहोल्डर हैं. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में बुधवार को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आनंद शर्मा ने कहा कि कानून आवश्यक होते हैं लेकिन यह देखना चाहिए कि उनका उल्लंघन न हो. प्रजातंत्र में कानून हथियार नहीं होते, हथियार तो फौज के पास होते हैं. वहीं, आजाद ने कहा कि पहले के जमाने में जंग होती थी तो बादशाह की तरफ से हिदायत होती थी कि औरत पर हाथ नहीं उठाना और बीमार पर हाथ नहीं उठाना है लेकिन ईडी सोनिया गांधी को परेशान कर रही है. सोनिया गांधी से पूछताछ का कांग्रेस पार्टी भारी विरोध कर रही है. राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस सांसदों ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी किया था और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. बाद में पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो विषय उठा रही है, वह न देश के लिए है और न ही पार्टी के लिए है बल्कि ये परिवार को बचाने का प्रयास है. करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. कानून अपना काम कर रहा है और जिस तरह से कांग्रेस पार्टी एक परिवार को कानून से ऊपर रखने के प्रयास कर रही है, वह कामयाब नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोनिया के उत्पीड़न के कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, चोरी भी और सीनाजोरी भी, भ्रष्टाचार भी और बवाल भी. आखिर डर किस बात है. अगर भ्रष्टाचार किया है जो जांच एजेंसियों का सामना भी करें. अगर भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डर क्यों है? क्या गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर है? ईडी ने पिछले महीने राहुल गांधी से 5 दिन तक पूछताछ की थी. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोनिया गांधी अब तक पूछताछ में करीब 75 सवालों पर अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं. राहुल गांधी ने 5 दिनों की पूछताछ में करीब 100 सवालों के जवाब दिए थे. हेराल्ड मामले में ईडी ने करीब 9 महीने पहले मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत केस दर्ज किया था. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की 2013 में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आयकर विभाग ने जांच की थी. उस जांच के आधार पर कोर्ट ने केस चलाने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ सोनिया, राहुल की याचिका भी खारिज कर दी गई थी. याचिकाकर्ता ने सोनिया और राहुल के 38-38 फीसदी शेयर वाले यंग इंडियन पर हेराल्ड अखबार निकालने वाले एसोसिएटेड जर्नल के गैरकानूनी अधिग्रहण का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि यंग इंडियन को महज 50 लाख रुपये के भुगतान पर एजेएल की 90 करोड़ की संपत्ति के अधिकार दे दिए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Enforcement directorate, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 12:59 IST