थ्री इन वन माइन के जाल से पाक का बचना मुश्किल DRDO और नेवी का सफल परीक्षण

Multi-Influence Ground Mine (MIGM): समंदर इतना बड़ा है कि हर जगह निगरानी कर पाना संभव नहीं है. जंग के हालातों में तो यह और जटिल हो जाता है. समंदर में ट्रैफिक भी लगातार जारी रहता है. ऐसे में वे इलाके जो कि डार्क स्पॉट बन जाते हैं, वहां पर इस तरह की माइन का इस्तेमाल किया जाता है.समंदर में स्टील्थ तकनीक के जरिए सभी नौसेनाएं अपनी ताकत को बढ़ाने में लगी हैं. भारत ने दुश्मन देशों की स्टेल्थ तकनीक का तोड़ निकाल लिया है. अब समंदर में बिछाई जाने वाली माइन को अलग-अलग तकनीक से बिछाने की बजाय एक ही माइन से काम चल जाएगा.

थ्री इन वन माइन के जाल से पाक का बचना मुश्किल DRDO और नेवी का सफल परीक्षण