हेलिकॉप्टर हादसों से बढ़ रही सेना की चिंता कैसे लगेगा इस पर ब्रेक
हेलिकॉप्टर हादसों से बढ़ रही सेना की चिंता कैसे लगेगा इस पर ब्रेक
ALH accidents : भारतीय सेना अपनी तैयारियों को हमेशा से अपटूडेट रखती है. हर दिन सैंकड़ों फ्लाइंग होती है. ज्यादातर फ्लाइंग सटीक और सुरक्षित तरीके से पूरी होती है. लेकिन कुछ हादसे भी हो जाते है. हेलिकॉप्टर हादसे भी इनमें से एक है. संसद की स्टैंडिंग कमेंटी ने भी हादसों को लेकर चिंता जताई थी. हांलाकि हादसों में कमी जरूर आई है. पूरी तरह से यह एक्सिडेंट फ्री फ्लाइंग कब होगी बस इसका इंतेजार है
ALH accidents : साल 2025 की शुरुआत ना तो कोस्ट गार्ड के लिए अच्छी नहीं रही कि स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव की. पोरबंदर में रविवार को हुए कोस्ट गार्ड हेलिकॉप्टर क्रैश में 2 अफ़सरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. यह हेलिकॉप्टर रोज़ की तरह ही अपनी ऑपेरशन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जांच के आदेश कोस्टगार्ड की तरफ से दिए गए है. भारतीय सेना के तीनों अंगों के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नही. स्वदेशी होने के चलते यह हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. पिछले कुछ साल से यह दुर्घटना के लिए ज्यादा चर्चा में आ गया है. साल 2023 में तो एक बाद एक इतने हादसे हुए की सभी हेलिकॉप्टर को ग्राउंड तक करना पड़ गया था.
क्रैश की फेहरिस्त लंबी है
पिछले कुछ सालों में ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर के तकरीबन दो दर्जन के करीब क्रैश हुए. इन हादसों में कई पायलटों और सैनिक की जाने भी गई. अक्टूबर 2024 में बिहार में राहत बचाव के काम में जुटे भारतीय वायुसेना का ALH हेलिकॉप्टर इंजन फेल होने के चलते पानी में डूब गया था. 2 सितंबर 2024 को कोस्ट गार्ड के एक हेलिकॉप्टर की अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. साल 2023 में तो दो महीने में तीन हादसा हुए. 4 मई 2023 जम्मू में हुए सेना के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश 2 पायलट और एक टेक्नीशियन घायल घायल हो गए. 8 मार्च को मुंबई तट पर नौसेना का ध्रुव हैलिकॉप्टर और 26 मार्च को कोच्चि में कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था. 21 अक्टूबर 2022 को एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के वेपेनाइजड वर्जन रुद्र अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें दो अफसर और तीन सैनिकों की मौत हो गई थी. 3 अगस्त 2021 में पठानकोट के पास रंजीत सागर डैम में क्रैश हुआ था. जिसमें दोनों पायलट की मौत हो गई थी. साल 2019 में नॉर्दन आर्मी कमॉडर लें जन रनबीर सिंह का हेलिकॉप्टर भी बुरी तरह से क्रैश हो गया था जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.
जांच के लिए ग्राउंड किए
तकनीकी खराबी के चलते जब भी कोई हादसा होता है तो पूरे हेलिकॉप्टर फ्लीट को ग्राउंड कर दिया जाता है. सघन जांच के बाद ही उड़ाने की मंजूरी दी जाती है. साल 2023 में तो सेना के तीनों अंगों और कोस्ट गार्ड के सभी हेलिकॉप्टर की जांच के लिए ग्राउंड किए गए. तकनीकी जांच में फ्लाइंग क्लीयरेंस मिलने के बाद ही उन्हें उड़ाया गया. ALH अलग अलग वर्जन के हेलिकॉप्टर भारतीय सेना में शामिल है. इसमें ALH MK1 , MK2, MK3 और MK4 वेपेनाइजड वर्जन रुद्र शामिल है.
सेना की लाइफ लाइन ALH
300 से ज्यादा हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के अलावा कोस्टगर्ड भी इस्तेमाल कर रही है . अगर हम नंबरों की बात करें तो भारतीय थल सेना सबसे ज़्यादा 145 ALH को ऑप्रेट करती है. इनमें 75 इसके वेपेनाइजड वर्जन ALH MK 4 रुद्र है. थलसेना ने 25 अतिरिक्त ALH मार्क 3 का ऑर्डर HAL को दिया है. भारतीय वायुसेना के पास 70 के करीब ध्रुव हैं. नौसेना के पास 18 और कोस्टगर्ड को पास 20 ALH ध्रुव है जिनमें 4 मार्क 1 हैं और 16 मार्क 3 है. हाल ही में कोस्ट गार्ड के लिए 6 ALH की खरीद को मंजूरी दी गई है.
ALH की खासियत
ALH 5 टन वजनी मल्टी रोल हेलिकॉप्टर है जिसके प्रोजेक्ट शुरूआत 1979 में हुई. 1984 में भारत सरकार का HAL के बीच इस हेलिकॉप्टर को डेवलप करने का करार किया था. 1992 में इसके पहले प्रोटोटाइप ने उडान भरी थी. साल 2002 में आधिकारिक तौर पर इसे सेना में शामिल किया जाने लगा. इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट के अलावा 12 लोग बैठ सकते है. यह 290 किमी प्रति घंटे की रफतार से उड़ान भर सकता है. इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल देश में आई बड़ी त्रासदियों में राहत बचाव के लिए भी किया गया है. जब भी यह हेलिकॉप्टर जांच के लिए ग्राउंड किए जाते हैं उनकी जगह भारतीय सेना चीता, चेतक, चीतल, Mi -17 और चिनूक हेलिकॉप्टर से ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है.
Tags: Helicopter crash, Indian Airforce, Indian army, Indian Coast Guard, Indian navyFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 19:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed