दिल्‍लीवालों घर में ही एंजॉय करें वीकएंड बाहर खड़ी है आफत IMD ने किया आगाह

Delhi Weather Report: दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में पिछले दिनों मूसलाधार बारिश ने हाल बेहाल कर दिया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से दिल्‍ली-NCR के लिए अलर्ट जारी किया है.

दिल्‍लीवालों घर में ही एंजॉय करें वीकएंड बाहर खड़ी है आफत IMD ने किया आगाह
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में पिछले दिनों रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. पसीने वाली गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस तो ली थी, लेकिन नई आफत का भी सामना करना पड़ा था. जलभराव ने हालत खराब कर दी थी. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍ली-NCR के मौसम को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. ऐसे में दिल्‍लीवालों को वीकएंड घर में रहकर ही मनाना पड़ सकता है. घर से बाहर जाने पर उन्‍हें फिर से मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि अगले कुछ घंटों में सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, राजौरी गार्डन, लाल किला, इंडिया गेट, आईटीओ, दिल्ली कैंट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग और इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट (IGI) सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्जे की बारिश हो सकती है. दिल्‍ली में फटा बादल! 1 घंटे में 112 mm से ज्‍यादा बारिश, IMD को जारी करना पड़ा रेड अलर्ट कैसी रही दिल्‍ली की आवोहवा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में दोपहर बाद तीन बजे एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 67 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. मूसलाधार बारिश दिल्ली और एनसीआर में बुधवार को भयंकर बारिश देखने को मिली. शाम के समय कही हल्की से मध्यम बारिश देखी गई तो कहीं माध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई थी. यह समय ऐसा था, जब लोग ऑफिस से निकल रहे थे, ऐसे में उनके के लिए पानी से लबालब सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया था. यही नहीं कई लोगों की गाड़ियां खराब हुई तो कई बाइक खड़ी करके सड़क किनारे खड़े हो गए थे. कई जगहों पर तो भयंकर जलभराव देखने को मिला था. ट्रैफिक व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई थी. Tags: Delhi Weather Alert, IMD forecastFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 19:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed