एम्स दिल्ली में अब आप ऐसे बनाएं OPD कार्ड दिल्ली-NCR सहित यूपी- बिहार के मरीजों को AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान!
एम्स दिल्ली में अब आप ऐसे बनाएं OPD कार्ड दिल्ली-NCR सहित यूपी- बिहार के मरीजों को AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान!
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में अब बाह्य रोगी विभाग (OPD) का पंजीकरण आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) नंबर के आधार पर शुरू हो गया है. एम्स दिल्ली में अब उपचार के लिए आने वालों मरीजों की पर्ची चेहरे और अंगूठे के निशान से महज 10 सेकेंड बनाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में अब बाह्य रोगी विभाग (OPD) का पंजीकरण आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) नंबर के आधार पर शुरू हो गया है. एम्स दिल्ली में अब उपचार के लिए आने वालों मरीजों की पर्ची चेहरे और अंगूठे के निशान से महज 10 सेकेंड बनाए जा रहे हैं. बीते सोमवार से ही नए और पुराने मरीजों की पर्ची आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) से बनाए जाने लगे हैं. हालांकि, पहले और दूसरे दिन बहुत कम मरीजों का आभा नंबर से ओपीडी पंजीकरण हुआ, लेकिन आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ सकता है. बता दें कि बीते 21 नवंबर से यह सेवा एम्स की राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई है. इस पायलेट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे एक जनवरी 2023 से पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा.
एम्स ओपीडी काउंटर पर इस सेवा के लिए स्कैनर और क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं. इसके अलावा बायोमेट्रिक जैसे अंगूठे का निशान और फेस रीडिंग कर या साइन का भी इस्तेमाल पर्ची बनाने के लिए किया जा रहा है. यह सुविधा फिलहाल केवल आभा आईडी वाले मरीजों को दी जा रही है, लेकिन धीरे-धीरे इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा. एम्स प्रशासन का कहना है कि नई सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों का इंतजार का समय कई गुना तक कम हो जाएगा. वहीं, पर्ची पर नाम आदि की जानकारी गलत प्रकाशित होने की समस्या भी खत्म हो जाएगी.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली में बिजली सब्सिडी की आड़ में घोटाले का आरोप, अजय माकन ने की CBI जांच की मांग
मुख्यमंत्री योगी ने बताया, पहले गाजियाबाद आने में उन्हें लगता था डर, जानें इसकी वजह
Russia Ukraine War: ज़ापोरिज्ज़िया प्लांट में धमाका, धमाके के बाद रेडिएशन का खतरा
धार्मिक आस्था के तहत खाने की मांग पर मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका, कोर्ट ने तिहाड़ जेल से मांगा जवाब
Breaking News: भारत-न्यू ज़ीलैंड तीसरा T20 मैच टाई, 3 मैचों की सीरीज़ में भारत की जीत
श्रद्धा मर्डर केस में खुलासा: लाश के कितने टुकड़े कहां ठिकाने लगाए? इसका नोट लिखता था आफताब
दिल्ली MCD चुनाव में बीजेपी ने अपनाया देसी तरीका, जेपी नड्डा की दो टूक- घर-घर संपर्क करें
पत्नी ने लिया कई लोगों से उधार, परेशान पति ने कर दी हत्या, फिर खुद किया पुलिस को फोन
Delhi Nursery Admission Schedule 2023: दिल्ली में नर्सरी, KG और पहली कक्षा में दाखिले के लिए देखें पूरा शेड्यूल और स्कूलों की संख्या
'आफताब पूनावाला ने कोर्ट में श्रद्धा वालकर की हत्या की बात कबूल नहीं की' : आरोपी के वकील का खुलासा
आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू, श्रद्धा हत्याकांड जांच का 80% हिस्सा पूरा राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर अब एम्स में ओपीडी कार्ड बनाने के लिए मरीज खुद आभा के पोर्टल पर जाकर अपना आईडी बना सकते हैं.
एम्स दिल्ली में अब ऐसे बनाएं ओपीडी कार्ड
अभी पर्ची पर एक बार गलत नाम लिख दिया जाता है तो उसे सही करने के लिए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके लिए मरीजों को कई काउंटरों पर जाना पड़ता है. अब एम्स में ओपीडी कार्ड बनाने के लिए मरीज खुद आभा के पोर्टल पर जाकर अपना आईडी बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर देना होता है. नंबर दर्ज करने के बाद उनके फोन पर ओटीपी आता है और ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद आईडी बन जाता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Nursery Admission Schedule 2023: दिल्ली में नर्सरी, KG और पहली कक्षा में दाखिले के लिए देखें पूरा शेड्यूल और स्कूलों की संख्या
वहीं, जिन लोगों के पास आईडी बनाने के लिए स्मार्ट फोन या कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे एम्स में अलग से बने काउंटर पर जाकर आईडी बनवा सकते हैं. पिछले दिनों ही इस पायलेट प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली एम्स के नए निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने आदेश जारी किया था. इस आदेश में कहा गया है कि एम्स में अब आभा के जरिए ही पर्ची बनाने का काम शुरू होगा. देश के कई राज्यों के लोग एम्स दिल्ली में बेहतर इलाज के लिए आते हैं. इस नई व्यवस्था के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद मरीजों को अब लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एम्स दिल्ली में इस व्यवस्था के तहत सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे दिन तक आभा आइडी तैयार किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: AIIMS, Aiims delhi, AIIMS director, Delhi AIIMSFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 21:06 IST