सौरव भारद्वाज के OSD सस्पेंड दिल्ली LG ने जारी किया फरमान
सौरव भारद्वाज के OSD सस्पेंड दिल्ली LG ने जारी किया फरमान
भाजपा ने विवेक विहार में बच्चों के अस्पताल के पंजीकरण प्रक्रिया में भी दास की भूमिका का आरोप लगाया है, जहां शनिवार रात आग लगने की घटना में छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. अब दिल्ली के एलजी ने सौरव भारद्वाज के ओएसडी पर इस मामले में एक्शन लिया है.
नई दिल्ली. राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी आर एन दास को दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने सस्पेंड कर दिया है. निजी नर्सिंग होम के अनियमित और अवैध रजिस्ट्रेशन में कथित भूमिका के लिए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया, “OSD को निलंबित करने का तत्काल कारण शाहदरा के ज्योति नर्सिंग होम को वैध रजिस्ट्रेशन अवधि से परे गैरकानूनी और अवैध रूप से चलाने के संबंध में कथित मिसकंडक्ट है. उस वक्त वो नर्सिंग होम सेल के चिकित्सा अधीक्षक भी थे.”
भाजपा ने विवेक विहार में बच्चों के अस्पताल के पंजीकरण प्रक्रिया में भी दास की भूमिका का आरोप लगाया है, जहां शनिवार रात आग लगने की घटना में छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी.
Tags: Aam aadmi party, BJP, Delhi Government, Vk saxenaFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed