कोरोना की डराती रफ्तार और आंकड़े जुलाई में सामने आए मार्च-जून से ज्यादा मामले मौतें भी बढ़ीं

Corona Cases in India: देश में जुलाई के महीने में कोरोना के पिछले दो महीनों में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है.  जुलाई में रिपोर्ट किए गए कुल मामले मार्च और जून के बीच सामूहिक रूप से रिपोर्ट किए गए मामलों की तुलना में अधिक थे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है.

कोरोना की डराती रफ्तार और आंकड़े जुलाई में सामने आए मार्च-जून से ज्यादा मामले मौतें भी बढ़ीं
हाइलाइट्सजुलाई में भारत में कोविड-19 के 5.67 लाख मामले और 1,241 मौतेंकोरोना वैक्सीनेशन की 205.59 करोड़ डोज वितरित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े नई दिल्ली: भारत में कोविड -19 वैक्सीनेशन कवरेज ने 205 करोड़ डोज से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन कोरोना के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि मासिक केस और मौतों का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा है. जुलाई में कम से कम पिछले दो महीनों में कोरोना के सबसे अधिक मौतें और मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा जुलाई में सामने आए कुल मामले मार्च और जून के बीच सामूहिक रूप से आए मामलों की तुलना में ज्यादा हैं, सीएनएन-न्यूज 18 द्वारा विश्लेषण किए गए आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में भारत में कोविड-19 के 5.67 लाख मामले दर्ज किए गए थे और 1,241 मौतें हुई थी. जुलाई में हुई मौतों की संख्या मई और जून के दौरान सामूहिक रूप से हुई मौतों के लगभग बराबर थी. जहां मई में कोरोना से 827 मौत हुई थी जो जून में घटकर 486 हो गई थी. इस साल की शुरुआत भारत में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रकोप के साथ हुई थी. जनवरी और फरवरी में होने वाली मौतों की संख्या 10,000 से अधिक थी. मार्च में मौत के मामलों में गिरावट आना शुरू हुई और ये आंकड़ा 7,300 रह गया. जबकि अप्रैल में यह संख्या गिरकर 2,674 पर पहुंच गई. कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 205 करोड़ के पार इसी तरह जनवरी में कोरोना के मासिक मामले 64 लाख से अधिक थे. फरवरी में यह संख्या घटकर 16.21 लाख और मार्च में एक लाख से थोड़ा ही ज्यादा था. वहीं देश में अप्रैल और मई में कोरोना के एक लाख से भी कम मामले सामने आए. हालांकि जून में मासिक मामले करीब तीन लाख के करीब पहुंच गए. शुक्रवार को भारत में कोरोनावायरस के 20,551 मामले सामने आए और 70 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक कोविड-19 के 5.26 लाख मौतें और 4.41 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 1.35 लाख एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन की कवरेज 205.59 करोड़ से अधिक हो गई है, जिसमें 10 करोड़ प्रिकॉशनरी डोज शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Omicron variantFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 22:35 IST