कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: दरवाजे सभी के लिए खुले हैं लेकिन आखिरी मुहर राहुल गांधी ही लगाएंगे

Congress President Polls: कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुनने से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम की 28 अगस्त को घोषणा की. इसके मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी और एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: दरवाजे सभी के लिए खुले हैं लेकिन आखिरी मुहर राहुल गांधी ही लगाएंगे
नई दिल्ली. ‘जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा, वह गांधी परिवार की फाइलों को लेकर चलने वाले चपरासी की तरह होगा.’ कांग्रेस के पहले परिवार को लेकर पार्टी छोड़ने से ठीक पहले यह ना सिर्फ गुलाम नबी आजाद के आखिरी बयान है, बल्कि पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में जनता की धारणा है कि पार्टी आखिरकार बैकफुट पर जाने के महीनों के बाद अब रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा द्वारा मनमोहन सिंह-सोनिया गांधी समीकरण – जिसे रिमोट कंट्रोल की सरकार कहा जाता है – की तुलना को ध्यान में रखते हुए, कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व चाहता है कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अधिक-से-अधिक उम्मीदवार आकर इस चुनावी प्रक्रिया में लोकतंत्र की भावना जाहिर करें. कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुनने से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम की 28 अगस्त को घोषणा की. इसके मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी और एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की ऑनलाइन बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से पेश चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई. कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए 9000 से अधिक प्रतिनिधि (डेलीगेट्स) मतदान कर सकेंगे. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 15:53 IST