डिप्टी स्पीकर पर बिगड़ी बात! राहुल का दावा- राजनाथ का दोबारा नहीं आया फोन
लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद को लेकर बात बिगड़ गई है. विपक्ष की मांग पर सरकार तैयार नहीं दिख रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार है लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए.
राहुल ने कहा कि विपक्ष के इस जवाब पर राजनाथ सिंह ने कहा था कि वह फिर से मल्लिकार्जुन खड़गे को कॉल करेंगे लेकिन अभी तक उनका कॉल नहीं आया है. पीएम विपक्ष से सहयोग मांगते हैं लेकिन हमारे नेताओं को अपमानित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि एनडीए ने इस बार फिर से 17वीं लोकसभा के स्पीकर रहे ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के तौर पर उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. वहीं विपक्ष चाहता है कि डिप्टी स्पीकर का पद उसे मिले. अगर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति बन जाती है तो ओम बिड़ला को निर्विरोध स्पीकर चुन लिया जाएगा.
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Loksabha Speaker