पशु तस्करी घोटाला: TMC नेता अनुब्रत मंडल के रिश्तेदार के चावल मिल पर सीबीआई का छापा
पशु तस्करी घोटाला: TMC नेता अनुब्रत मंडल के रिश्तेदार के चावल मिल पर सीबीआई का छापा
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के एक करीबी रिश्तेदार की है. मंडल मवेशी तस्करी के एक मामले में केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
हाइलाइट्सअनुब्रत मंडल को सीबीआई कथित मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई मंडल के करीबियों के स्वामित्व वाली जगहों पर भी छापा मार सुबूत इकट्ठा कर रही है. सीबीआई के लिस्ट में मंडल के 10-12 चावल मिल हैं, जहाँ छापा मार सकती है.
बोलपुर (पश्चिम बंगाल). केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित एक चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल के एक करीबी रिश्तेदार की है. मंडल मवेशी तस्करी के एक मामले में केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारियों के साथ सीबीआई के अधिकारियों ने बधागोरा इलाके में चावल मिल पर छापा मारा, जो कथित तौर पर मंडल के भतीजे से संबंधित है. वह तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भी हैं.
सीबीआई अधिकारी ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हालांकि, चावल मिल अब बंद है, लेकिन हमारा मानना है कि जांच प्रक्रिया के दौरान इसके और पशु घोटाले के बीच संबंध सामने आ सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि मंडल के कथित स्वामित्व वाली कम से कम 10-11 चावल मिल हैं, जो सीबीआई जांच के दायरे में हैं.
एजेंसी ने कथित पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में शनिवार को यहां एक अन्य चावल मिल में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने मिल के परिसर के अंदर कई महंगे वाहन खड़े पाए. मंडल को सीबीआई ने 11 अगस्त को बोलपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CBI, TMC, West bengalFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 20:09 IST