जम्मू-कश्मीर के डोडा की चिनाब नदी में गिरी कार 4 लोगों के डूबने की आशंका बचाव अभियान में जुटी टीमें

Doda car accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक निजी कार के सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में गिरने से कम से कम चार लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. उपजिलाधिकारी (थथरी) अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दुर्घटना बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोट-करारा में शाम करीब साढ़े सात बजे हुई.

जम्मू-कश्मीर के डोडा की चिनाब नदी में गिरी कार 4 लोगों के डूबने की आशंका बचाव अभियान में जुटी टीमें
भदरवाह/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक निजी कार के सड़क से फिसलकर चिनाब नदी में गिरने से कम से कम चार लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. उपजिलाधिकारी (थथरी) अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दुर्घटना बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिबनोट-करारा में शाम करीब साढ़े सात बजे हुई. उपजिलाधिकारी (थथरी) अतहर अमीन जरगर ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि कार डोडा से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी, कि तभी वह अचानक बहती नदी में गिर गई. उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिबनोट में दुर्घटना स्थल के पास तैनात जेके एडवेंचर के स्थानीय स्वयंसेवकों और राफ्टरों के साथ एक पुलिस दल ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन न तो वाहन और न ही उसमें सवार चार लोगों का कोई पता चला है. डोडा और किश्तवाड़ जिलों का दौरा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद को इलाके से साझा किए गए एक वीडियो में दुर्घटनास्थल पर देखा गया. उनके साथ उनके सहयोगी और पूर्व मंत्री जीएम सरूरी भी थे, जिन्हें वीडियो में बचाव अभियान में तेजी लाने की अपील करते हुए सुना जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि गुलाम नबी आजाद डोडा जिले के चांगा-भालेसा और गली-बटोली में जनसभाओं को संबोधित कर लौट रहे थे. तभी वह हादसे के बाद वहां पहुंचे थे. उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिबनोट में दुर्घटना स्थल के पास तैनात जेके एडवेंचर के स्थानीय स्वयंसेवकों और राफ्टरों के साथ एक पुलिस दल ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन न तो वाहन और न ही उसमें सवार चार लोगों का कोई पता चला है. बचाव अभियान जारी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu kashmir news, Kashmir newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 00:04 IST