ब्राजील के कार्निवल में उमड़ी भीड़ को अखिलेश की रैली बताकर किया जा रहा है शेयर

ब्राजील के कार्निवल में उमड़ी भीड़ को अखिलेश की रैली बताकर किया जा रहा है शेयर
Logically Fact Check: लोकसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर लगातार फर्जी वीडियो, ऑडियो और मैसेज वायरल हो रहे हैं. ये वायरल मैसेज विपक्षी दलों के बारे में दुष्प्रचार के उद्देश्य से शेयर किए जा रहे हैं. जबकि सच्चाई से इनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अपार भीड़ दिखाई दे रही है. भीड़ का यह वीडियो आसमान से ड्रोन की मदद से लिया गया है. इस भीड़ के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश में हुई एक रैली का दृश्य है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया. आजमगढ़ की जनता का विश्वास और प्यार इंडिया गठबंधन को जिता रहा है.” उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में छठे चरण में 25 मई को वोट डाले गए थे. यहां समाजवादी पार्टी के टिकट पर धर्मेंद्र यादव ने चुनाव लड़ा है. हालांकि, जिस वीडियो को अखिलेश यादव की रैली बताकर शेयर किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है. वास्तव में यह वीडियो ब्राज़ील में अप्रैल में आयोजित माइकेरेटा डी फीरा डी सैन्टाना कार्निवल (Micareta de Feira de Santana carnival) में एकत्रित भीड़ का है. इसका भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए Logically Facts की टीम ने कई स्तर पर फैक्ट चेक किया गया. जांच के दौरान हमें यह वीडियो ब्राजील के एक गायक बेल मार्क्स (Bell Marques) के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर मिला जिसे 19 अप्रैल, 2024 को शेयर किया गया था. इससे संकेत लेते हुए, हमने “माइकेरेटा डी फीरा” की खोज की और पाया कि वही वीडियो 19 अप्रैल, 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट “माइकेरेटाडेफीरा ” पर भी शेयर किया गया था. इसके अलावा वीडियो के स्क्रीनशॉट माइकरेटा डी फ़ेरा की वेबसाइट पर एक समाचार रिपोर्ट में भी प्रकाशित किए गए थे. माइकेरेटा डी फीरा 1937 से ब्राज़ील में मनाया जाने वाला एक मेला है. इसमें लोक समूह और संगीत बैंड परेड में भाग लेते हैं. इस परेड के दौरान कई नृत्य प्रदर्शन और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. रिपोर्टों के अनुसार, माइकेरेटा डी फीरा डी सैन्टाना कार्निवल 17 से 22 अप्रैल, 2024 तक हुआ और इसमें लगभग 20 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया. दो महीने पुराने ब्राजील कार्निवाल के वीडियो को समाजवादी पार्टी रैली बताकर शेयर किया जा रहा है. जिसका भारत में हो रहे चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए यहां किए जा रहे सभी दावे फर्जी हैं. (This story was originally published by Logically Facts . Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff) Tags: Azamgarh news, Fact Check, Fake news, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 20:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed