तेलंगाना : बीजेपी ने केसीआर को दी खुली चेतावनी कहा-जल्द ही घुटनों के बल आएगी सरकार
तेलंगाना : बीजेपी ने केसीआर को दी खुली चेतावनी कहा-जल्द ही घुटनों के बल आएगी सरकार
BJP slams Telangana CM: तेलंगाना में बीजेपी ने मुख्यमंत्री केसीआर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जल्द ही तेलंगाना सरकार को घुटनों के बल लाया जाएगा. पार्टी महासचिव और तेलंगाना के प्रभारी तरुन चुघ ने पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख बंदी संजय कुमार की अबिलंब रिहाई की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं से इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.
हाइलाइट्सतेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के खिलाफ बीजेपी मुखर हो गई है तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंडी संजय कुमार की गिरफ्तारी पर बीजेपी की दो टूक तेलंगाना बीजेपी ने के कविता पर लगाया आरोप
लद्दाख. भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंडी संजय कुमार को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि तेलंगाना में टीआरएस की सरकार को जल्दी ही घुटनो के बल लाया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुघ ने मंगलवार को कहा कि राज्य में के चंद्रशेखर राव की सरकार को जल्द ही घुटनों के बल लाया जाएगा. उन्होंने तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंडी संजय की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की और कहा कि बीजेपी बंडी और पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. मंगलवार को बंडी संजय कुमार को हैदराबाद पुलिस ने उस समय हिरासत में लिया था जब वे एमएलसी के कविता के आवास पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे.
चुघ ने तत्काल बंडी संजय कुमार की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी तेलंगाना में केसीआर परिवार के शासन के खिलाफ कभी हार नहीं मानेगी.गौरतलब है कि कलवकुंतला चंद्रशेखर राव (केसीआर) तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं. उनकी पत्नी का नाम शोभा हैं. उनके दो बच्चे हैं. उनके बेटे, केटी रामा राव श्रीसिला से विधायक हैं और आईटी, नगर प्रशासन और शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री हैं जबकि बेटी के कविता एमएलसी हैं. वे निजामाबाद से सांसद भी रह चुकी हैं. केसीआर के भतीजे हरीश राव सिद्दीपेट से एमएलए हैं राज्य के वित्त मंत्री भी हैं. 2015 में, राव ने प्रत्यूषा को गोद लिया, जिसे घरेलू हिंसा से बचाया गया था.
तरुन चुघ ने दावा किया केसीआर की बेटी के कविता की शराब घोटाले में संलिप्तता जल्द ही सामने आएगी. भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार की संशोधित शराब नीति के तहत कमीशन को 2.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिश्वत दी गई थी. इसकी पहली किस्त भी उन्हें दी गई थी. भाजपा ने आगे आरोप लगाया कि सिसोदिया को 150 करोड़ रुपये दिए गए थे, जिन पर भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान जारी नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का लाभ उठाने का आरोप लगाया गया है. तरुण चुग ने भाजपा कार्यकर्ताओं को केसीआर सरकार की क्रूरता से नहीं डरने का आह्वान किया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार जिस असंवैधानिक तरीके से चल रही है, वह उनके करीबी लोगों में घबराहट और बेचैनी को दर्शाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: TelanganaFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 08:29 IST