BRICS से पहले भारत को बड़ी सफलता LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर चीन से बनी बात

पीएम मोदी रूस के कजान में होने वाली ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए रवाना होने वाले हैं. पीएम मोदी की रूस यात्रा से पहले विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर पेट्रोलिंग को समझौता हुआ है.

BRICS से पहले भारत को बड़ी सफलता LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर चीन से बनी बात
नई दिल्ली. ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस रवाना होने से पहले भारत को बड़ी सफलता मिली है. भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी गतिरोध के हल का अब रास्ता साफ होता दिख रहा है. पीएम मोदी रूस के कजान में होने वाली ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए रवाना होने वाले हैं. पीएम मोदी की रूस यात्रा से पहले विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर पेट्रोलिंग को समझौता हुआ है. इस समझौते के बाद एलएसी सैनिकों की वापसी और फिर इस मुद्दे के समाधान का रास्ता साफ हो सकेगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 16वें ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए कल कज़ान रवाना होंगे. भारत ब्रिक्स में बहुत महत्व रखता है और इसके योगदान ने आर्थिक विकास, सतत विकास और वैश्विक शासन सुधार जैसे क्षेत्रों में ब्रिक्स के प्रयासों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है… पिछले साल जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स के पहले विस्तार के बाद यह पहला शिखर सम्मेलन हो रहा है…’ वहीं एलएसी पर गश्त को लेकर चीन से हुए समझौते की जानकारी देते हुए विदेश सचिव मिस्री ने कहा, ‘…पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के बाद भारत और चीन के बीच एलएसी पर पेट्रोलिंग (गश्त) को लेकर सहमति बन गई है और इससे 2020 में इस इलाके में छिड़े विवाद का समाधान हो रहा है.’ यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप jharkhabar.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.jharkhabar.com.com पर… Tags: BRICS Summit, PM ModiFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 15:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed