VIDEO: ट्रैफिक जाम के कारण इमरजेंसी सर्जरी के लिए हो रही थी देर 3KM दौड़कर अस्पताल पहुंचा डाॅक्टर

बेंगलरु अपने ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम है. इस शहर में अक्सर कम दूरी तय करने में भी, काफी लंबा समय लगता है. इसी ट्रैफिक जाम के चलते यहां के एक डॉक्टर की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसने अपने मरीज की जान बचाने के लिए असामान्य फैसला लिया. लोग इस डाॅक्टर की कर्तव्यपरायणा की भावना से प्रभावति हैं.

VIDEO: ट्रैफिक जाम के कारण इमरजेंसी सर्जरी के लिए हो रही थी देर 3KM दौड़कर अस्पताल पहुंचा डाॅक्टर
बेंगलरुः भारत की सिलिकॉन वैली या आईटी कैपिटल कहा जाने वाला बेंगलरु अपने ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम है. इस शहर में अक्सर कम दूरी तय करने में भी, काफी लंबा समय लगता है. इसी ट्रैफिक जाम के चलते यहां के एक डॉक्टर की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसने अपने मरीज की जान बचाने के लिए असामान्य फैसला लिया. लोग इस डाॅक्टर की कर्तव्यपरायणा की भावना से प्रभावति हैं. मणिपाल अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन डॉ गोविंद नंदकुमार, 30 अगस्त को एक आपातकालीन लेप्रोस्कोपिक गालब्लैडर की सर्जरी करने जा रहे थे, जब वह सरजापुर-मराठल्ली रोड पर ट्रैफिक जाम में फंस गए. यह महसूस करते हुए कि देर होने की वजह से महिला मरीज की जान को खतरा हो सकता है, डॉ नंदकुमार ने अपनी कार छोड़ दी और यह आपातकालीन सर्जरी करने के लिए 3 किलोमीटर दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे. View this post on Instagram A post shared by Govind Nandakumar (@docgovind) वीडियो वायरल होने पर जब मीडिया ने उनसे संपर्क किया तो डाॅ नंदकुमार नेे इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं हर दिन सेंट्रल बंगलुरु से सरजापुर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल्स जाता हूं, जो शहर के दक्षिण पूर्व में है. मैंने सर्जरी के लिए घर से टाइम से निकला था, मेरी टीम पूरी तरह से तैयार थी और सर्जरी करने के लिए मेरे हाॅस्पिटल पहुंचने का इंतजार कर रही थी. भारी ट्रैफिक को देखते हुए, मैंने अपनी कार ड्राइवर के साथ छोड़ने का फैसला किया और अस्पताल की ओर दौड़ने लगा, जिससे की समय पर पहुंच सकूं.’ डॉक्टर नंदकुमार की टीम, जो मरीज को एनेस्थीसिया देने के लिए तैयार थी, उनके ऑपरेशन थियेटर में पहुंचते ही हरकत में आ गई. बिना किसी देरी के, ऑपरेशन करने के लिए उन्होंने सर्जिकल पोशाक पहना और सफलतापूर्वक इसे पूरा कर लिया. डॉ नंदकुमार मणिपाल अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कंसल्टेंट हैं. महिला रोगी को तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी, क्योंकि वह लंबे समय से पित्ताशय की बीमारी से पीड़ित थी. पिछले कुछ हफ्तों में भारी बारिश से बंगलुरु शहर में जलभराव हो गया है, इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या और बड़ी हो गई है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बेंगलुरु.मैसुरु राजमार्ग पर लंबे जलभराव वाले हिस्से में वाहन फंसे दिखाई दे रहे हैं और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ इलाकों में जलभराव के कारण फंसे हुए नागरिकों को नावों की मदद से निकाला गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Social Viral, Trending news, Trending news in hindiFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 14:00 IST