वंदे भारत की स्पीड पर लगा ब्रेक! महज 3 साल में घट गई रफ्तार RTI से हुआ खुलासा

Vande Bharat: आरटीआई से पता चला है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत रफ्तार 3 साल में 84 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 76 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है.

वंदे भारत की स्पीड पर लगा ब्रेक! महज 3 साल में घट गई रफ्तार RTI से हुआ खुलासा
नई दिल्ली. वंदे भारत ट्रेनों की औसत रफ्तार 2020-21 में 84.48 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 2023-24 में 76.25 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है. रेल मंत्रालय ने एक आरटीआई सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि न केवल वंदे भारत बल्कि कई अन्य ट्रेनें भी उन जगहों पर सावधानीपूर्ण रफ्तार से चलाई जा रही हैं जहां ‘बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का काम’ चल रहा है. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ‘इसके अलावा, कुछ वंदे भारत ट्रेनें कठिन इलाकों में चलाई गई हैं, जहां भौगोलिक कारणों या खराब मौसम की वजह से तेज रफ्तार पर रोक है.’ मुंबई सीएसएमटी और मडगांव के बीच वंदे भारत ट्रेन का उदाहरण देते हुए सेंट्रल रेलवे जोन के एक अधिकारी ने कहा कि ‘कोंकण रेलवे का ज्यादातर इलाका ‘घाट’ सेक्शन है. जहां ट्रेनें कम ऊंचाई वाली पर्वत श्रृंखलाओं से होकर गुजरती हैं. यह एक कठिन इलाका है, जहां गति बढ़ाने से सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो सकता है.’ उन्होंने कहा कि ‘मानसून के मौसम में चीजें बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं, जब हमें सभी ट्रेनों की अधिकतम गति 75 किलोमीटर प्रति घंटे पर रखनी होती है.’ खराब रेल पटरियां बड़ी वजह मध्य प्रदेश के रहने वाले आरटीआई आवेदक चंद्रशेखर गौड़ ने कहा कि ‘आरटीआई के जरिये मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 2020-21 में वंदे भारत ट्रेनों की औसत रफ्तार 84.48 थी, जो 2022-23 में घटकर 81.38 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई. 2023-24 में यह और भी खराब होकर 76.25 हो गई.’ 15 फरवरी, 2019 को लॉन्च की गई वंदे भारत एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है जो अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. हालांकि रेल पटरियों के अच्छा नहीं होने के कारण यह दिल्ली-आगरा मार्ग को छोड़कर देश में कहीं भी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा नहीं जा सकती है. 28 साल से है इस रेलवे लाइन का इंतजार, 2 साल में पूरा हो जाएगा काम, चार धाम के श्रद्धालुओं को मिलेगा बड़ा तोहफा रेल पटरियों के अपग्रेड करने की कवायद रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ‘दिल्ली और आगरा के बीच कुछ ऐसे ट्रैक हैं, जिन्हें 2016 में भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस के लिए विकसित किया गया था, जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. केवल उन्हीं ट्रैक पर वंदे भारत भी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है. बाकी जगहों पर इसकी अधिकतम रफ्तार 130 या उससे कम है.’ उन्होंने कहा कि रेलवे वंदे भारत की रफ्तार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रैक को अपग्रेड कर रहा है और इन कारणों से ही कई जगहों पर सतर्कता बरती जा रही है. एक बार जब ये अपग्रेडेशन पूरे हो जाएंगे, तो हमारे पास ऐसी ट्रेनें होंगी, जिनकी रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. Tags: Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed