Union Budget: बिहार ने बजट में लूट लिया लहर 58 हजार करोड़ से अधिक की सौगात
Union Budget: बिहार ने बजट में लूट लिया लहर 58 हजार करोड़ से अधिक की सौगात
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इसके लिए फंड की भी घोषणा की. वित्त मंत्री ने गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनाकर धार्मिक पर्यटन विकसित करने की घोषणा की. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं जो आप आगे देख सकते हैं.
पटना. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया गया है. इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला है, लेकिन कुछ ऐसी घोषणाएं हुई हैं जिससे बिहार बम बम है. बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज के अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंड विभिन्न मदों में दिये जाएंगे. पहले बजट में बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, वहीं पिरपैंती पावर प्लांट के लिए 21 हजार करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा की गई है. जबकि बाढ़ प्रबंधन के लिए 11 हजार 500 करोड़ की परियोजना का भी ऐलान किया गया है. इसके साथ ही टूरिज्म पैकेज की भी घोषणा की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इसके लिए फंड की भी घोषणा की. इसके अतिरिक्त बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे बनाने और बोधगया से राजगीर वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनाने का भी ऐलान किया. इससे गया, नालंदा और दरभंगा समेत कई जिलों को फायदा मिलेगा. वहीं, बक्सर में गंगा नदी पर दो लाइन का एक फूल भी बनाए जाने की घोषणा की गई.
वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या के निजात के लिए पानी के लिए भारत सरकार नेपाल के साथ मिलकर काम करेगी. राज्य में बाढ़ नियंत्रण के लिए इस बजट में 11500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. कोसी इंट्रा स्टेट लिंक और 20 अन्य परियोजनाएं के लिए खर्च होंगे. कोसी नदी से बाढ़ का सर्वे कराएंगे.
वित्त मंत्री ने गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनाकर धार्मिक पर्यटन विकसित करने की घोषणा की. नालंदा को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ऐलान किया गया. इसके लिए केंद्र सरकार सहायता देगी. राजगीर मंदिर का भी विकास होगा. गर्म जल कुंड को सुंदर बनाया जाएगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर केंद्र सरकार बिहार के गया में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी, जिससे पूर्वी क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी. वित्त मंत्री ने घोषणा की की केंद्र सरकार बिहार में कई एयरपोर्ट मेडिकल कॉलेज और भारत इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की जाएगी. नए एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज किन स्थलों पर बनाए जाएंगे इसकी घोषणा अभी बाकी है.
Tags: Bihar News, Finance minister Nirmala Sitharaman, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed